Daesh NewsDarshAd

सभापति जगदीप धनखड़ और सांसद जया बच्चन के बीच तीखी बहस..

News Image

Desk- राज्यसभा की कार्यवाही  स्थगित कर दी गई है. इससे पहले आज राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन के बीच बहस हो गई. इसके बाद सदन में हंगामा हो गया.

दरअसल राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने सपा सांसद जया बच्चन को अपनी बात रखने के लिए जब आमंत्रित किया, तो उन्होंने जया अमिताभ बच्चन कहकर संबोधित किया. इस बात पर जया बच्चन ने आपत्ति जताई और चेयरमैन को सीधे कह दिया कि आपकी टोन सही नहीं है. जया की इस टिप्पणी पर धनखड़ भी भड़क गए और कहा कि आप मेरी टोन पर सवाल उठा रही हैं.मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा. आप सेलिब्रिटी हैं तो क्या हुआ.

. इस पर विपक्ष की तरफ से यह कहा गया कि ये संसद की सीनियर मेंबर हैं. आप इन्हें सेलिब्रिटी कैसे कह सकते हैं? इस पर सभापति ने कहा कि सीनियर मेंबर चेयर को नीचा दिखा रही हैं. मेरे पास अपनी स्क्रिप्ट है. इसके बाद विपक्षी सांसद नारेबाजी करने लगे और सदन से वॉकआउट कर गए

बाद में सभापति जगदीप धनखड़ ने इसे दुखद दिन बताया. धनखड़ ने सदन में उपस्थित सत्ता पक्ष से कहा कि दुनिया हमें पहचान रही है और हम विकसित भारत की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन ये लोग बाधा डालना चाहते हैं. वहीं जया बच्चन ने कहा कि मैंने सभापति के टोन पर आपत्ति जताई. हम स्कूल के बच्चे नहीं हैं. हम सब वरिष्ठ हैं, खासकर जब नेता विपक्ष (मल्लिकार्जुन खरगे) बोलने के लिए खड़े हुए उन्होंने माइक बंद कर दी. आप ऐसा कैसे कर सकते हैं? धनखड़ मुझे डांटने वाले कौन होते हैं? ये परंपरा के खिलाफ है. अगर आप उन्हें बोलने नहीं देंगे तो हम क्या करने आए हैं? वो हमेशा असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा कि आप सेलिब्रेटी होंगी मुझे फर्क नहीं पड़ता. ये महिलाओं का अपमान है. मुझे माफी चाहिए.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image