Join Us On WhatsApp

बांका में जोरदार बारिश के साथ वज्रपात के रूप में मौत भी आई.

Heavy rain and lightning in Banka also resulted in 3 deaths

Desk-बांका में हुई जोरदार बारिश अपने साथ मौत लेकर भी आई जिले के अलग-अलग इलाकों में बारिश के साथ वज्रपात होने की वजह से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

 जिले के फुल्लीडुमर  प्रखंड क्षेत्र में वज्रपात से तीन लोगों  की मौत हो गई।पहली घटना फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के घुठियारा गांव में स्व बुधन यादव की पत्नी उषा देवी की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई, वही साथ रही एक महिला झुलस गई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों खेत में धान की रोपनी कर रही थी.

दूसरी घटना खेसर थांय क्षेत्र के खड़ौआ गांव में घटी है। जहां वज्रपात से खेत मे भैंस चराते एक युवक छोटू कुमार की मौत हो गई. जबकि तीसरी मौत कपिल दास की हुई है, वे धान का विचार उखाड़ रहे थे तभी वज्रपात हो गया.

 वहीं सूचना के बाद अंचलाधिकारी ने तीनों परिवारों को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया है 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp