Join Us On WhatsApp

राजधानी पटना समेत 17 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान, मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की चेतावनी

Heavy rain forecast in 17 districts including capital Patna,

बिहार के जिलों में मानसून एक बार फिर से सक्रीय हो गया है. लगातार पिछले दो-तीन दिनों से बारिश हो रही है, जिसके बाद लोगों को उमस वाली गर्मी से बड़ी राहत मिली है. इस बीच दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रीय होने के बाद आज राजधानी पटना समेत 17 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की माने तो, आज राज्य के करीब-करीब हर जिले में बारिश की संभावना है. इसके साथ ही मेघ गर्जन और वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है. पांच जिले औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास, बक्सर और पश्चिम चंपारण में बहुत भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. वहीं पटना, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सारण, सीवान, भोजपुर, अरवल, भागलपुर, बांका, जमुई, कटिहार और पूर्णिया जिले में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. 

अगले तीन दिनों तक मानसून रहेगा सक्रीय 

मौसम विभाग की माने तो, अगले तीन दिनों तक तक मानसून सक्रिय रहने का पूर्वानुमान है. खासकर राज्य के दक्षिणी इलाकों में अधिक बारिश होने के आसार हैं. दक्षिण बिहार के जिलों में बादल छाए रहे और पूरे दिन बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश पूर्णिया जिले के रुपौली में 69.2 और पूर्णिया शहरी क्षेत्र में 66 मिलीमीटर के साथ भारी वर्षा दर्ज की गई. इसके अलावा प्रमुख रूप से वैशाली जिले के जंदाहा में 64.4, बेगूसराय के बछवारा में 62, अररिया के नरपतगंज में 60.4, मुंगेर में 60.2 और समस्तीपुर में 58.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है.

अधिकतम तापमान में हुई गिरावट 

पिछले दिनों विभिन्न जिलों में हुई बारिश के बाद अधिकतम तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई. बात करें राजधानी पटना की तो यहां, रविवार को 1.7 डिग्री की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य में सबसे अधिक तापमान गोपालगंज में 35.9 डिग्री दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान गया में 28.6 डिग्री सेल्सियस रहा. पूरे बिहार में औसत तापमान 30 से 32 डिग्री के बीच रहा. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, निम्न दबाव का क्षेत्र अब पश्चिम गंगीय पश्चिम बंगाल एवं आस-पास झारखंड के पास है. जिसके कारण अगले 24 घंटे में उत्तर-पश्चिम की ओर आगे बढ़ने के आसार हैं. जिसके कारण बारिश की संभावना है. 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp