बड़ी खबर झारखंड से आ रही है जहां पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है .चर्चित जमीन घोटाला मामले में हेमंत की गिरिफ्तारी हुई थी जिसके खिलाफ एक जमानत याचिका दायर की गई थी. इस याचिका को कोर्ट की तरफ से खारिज कर दिया गया है.सूत्रों की माने तो हेमंत सोरेन की तरफ से जमानत याचिका में 13 दिनों की औपबंधिक जमानत की मांग की गई थी.
दरअसल,हेमंत सोरेन के चाचा का निधन हो गया है जिस वजह से 13 दिनों की औपबंधिक जमानत हेमंत सोरेन के तरफ से मांगी गई थी .अपने चाचा के अंतिम संस्कार में आने को लेकर यह याचिका कोर्ट में दायर हुई थी जिसे कोर्ट के खारिज कर दिया है.बता दे की 13 दिनों की औपबंधिक जमानत की मांग रांची के पीएमएलए कोर्ट में की गई थी. वही इस मामले पर दोनों पक्षों की दलिलों को सुनने के बाद रांची की पीएमएलए कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए हेमंत सोरेन की याचिका को खारिज कर दिया है .
बताते चले की अभी फिलहाल हेमंत सोरेन झारखंड में हुए चर्चित जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार हैं और वो झारखंड के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद हैं.