Daesh NewsDarshAd

हेमंत सोरेन ने विधानसभा को किया संबोधित, कहा- 'मैं आंसू नहीं बहाऊंगा, आंसू वक्त के लिए रखूंगा'

News Image

झारखंड में नई सरकार के गठन के बाद आज फ्लोर टेस्ट का दिन था. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान कई सारी बड़ी बातें कही. चंपई सोरेन ने यह तक कह डाला कि, 'मैं गर्व से कहता हूं कि मैं हेमंत सोरेन का पार्ट-2 हूं'. इसके साथ ही अपने भाषण के दौरान पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जमकर तारीफ भी की. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन भी विधानसभा में मौजूद रहे. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के फ्लोर टेस्ट के दौरान झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी अपना संबोधन दिया. उन्होंने कहा कि, मैं आज इस सदन में चंपई सोरेन के विश्वास मत का हिस्सा बन रहा हूं. हमारी पूरी पार्टी और गठबंधन दल चंपाई सोरेन का समर्थन करता है.  

31 जनवरी को बताया काला रात 

आगे पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने यह भी कहा कि, 31 जनवरी की काली रात, काला अध्याय देश के लोकतंत्र में नए तरीके से जुड़ा है. मेरे संज्ञान में 31 तारीख की रात को देश में पहली बार किसी मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी हुई है. मुझे लगता है इस घटना को अंजाम देने में कहीं न कहीं राजभवन भी शामिल है और जिस तरीके से यह घटित हुआ उससे मैं हैरान हूं. लेकिन, हमने अभी तक हार नहीं मानी है. अगर उन्हें लगता है कि वे मुझे सलाखों के पीछे डालकर सफल हो जाएंगे, तो यह झारखंड है जहां कई लोगों ने अपनी जान दी है. हिम्मत है तो मेरे नाम पर जमीन का कागज दिखाएं, मैं वादा करता हूं राजनीति ही क्या झारखंड छोड़कर चला जाऊंगा.

संबोधन के दौरान दिया ओपन चैलेंज

अपने संबोधन के दौरान पूर्व सीएम ने यह भी कहा कि, यह झारखंड है, यह देश का एक ऐसा राज्य है जहां हर कोने में आदिवासी-दलित वर्गों से अनगिनत सिपाहियों ने अपनी कुर्बानी दी है. ED-CBI-IT जिन्हें देश के विशेष और काफी संवेदनशील व्यवस्थाएं कहीं जाती हैं... जहां करोड़ों रुपये डकार कर इनके सहयोगी विदेश में जा बैठे हैं, उनका एक बाल बांका करने की इनकी औकात नहीं है. इनकी औकात है तो देश के आदिवासी दलित-पिछड़ों और बेगुनाहों पर अत्याचार करने की. अगर है हिम्मत तो सदन में कागज पटक कर दिखाए कि यह साढ़े 8 एकड़ की जमीन हेमंत सोरेन के नाम पर है, अगर हुआ तो मैं उस दिन राजनीति से अपना इस्तीफा दे दूंगा. 

'मैं आंसू नहीं बहाऊंगा, आंसू वक्त के लिए रखूंगा'   

साथ ही आगे हेमंत सोरेन ने यह भी जिक्र किया कि, 'मुझे कोई गम नहीं कि मुझे आज ईडी ने पकड़ा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा का उदय झारखंड के मान, सम्मान, स्वाभिमान को बचाने के लिए हुआ है और जो भी बुरी नजर डालेगा, उसे हम मुंह तोड़ जवाब देंगे. कहा कि, 'मैं आंसू नहीं बहाऊंगा, आंसू वक्त के लिए रखूंगा, आप लोगों के लिए आंसू का कोई मोल नहीं'. बता दें कि, लगातार सरकार की नई गठन को लेकर गहमागहमी का माहौल झारखंड में बना हुआ था. खास कर फ्लोर टेस्ट को लेकर कई तरह के चर्चे किए जा रहे थे. लेकिन, उन तमाम चर्चाओं के बीच आज फ्लोर टेस्ट हुआ. अपने भाषण के दौरान चंपई सोरेन और हेमंत सोरेन ने अहम बात कही.  

Darsh-ad

Scan and join

Description of image