Ranchi- झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने आज विधानसभा में विश्वास मत हासिल किया और उसके बाद अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी कर दिया और कैबिनेट की बैठक भी कर ली.
विभागों के बंटवारे में सामान्य प्रशासन गृह एवं पथ निर्माण समेत कई अहम विभाग हेमंत सोरेन ने अपने पास रखे हैं. जबकि हेमंत सोरेन के जेल जाने पर मुख्यमंत्री की जिम्मेवारी संभालने वाले चंपई सोरेन को जल संसाधन और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग दिया गया है. एक मामले में जेल गए आलमगीर आलम का विभाग मंत्री इरफान अंसारी को दिया गया है. बन्ना गुप्ता पहले की तरह स्वास्थ्य विभाग देखते रहेंगे. मिथिलेश ठाकुर भी पहले की तरह फैजल एवं संस्था विभाग देखेंगे.
विभागों का बंटवारा इस प्रकार है...