झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की परेशानी एक बार फिर से बढ़ने वाली है .बता दे की 23 फरवरी से झारखंड में विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने वाला है .ऐसे में सदन की करवाई में हेमंत सोरेन ने रांची के पीएमएलए कोर्ट में सदन की करवाई में जाने को लेकर एक याचिका दायर की थी जिसपर आज कोर्ट ने अपना फैसला सुनते हुए उनकी याचिका को खारिज कर दिया है.कोर्ट ने साफ़ तौर पर याचिका को खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा है की झारखंड विधानसभा के बजट सत्र की करवाई में हेमंत सोरेन सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हो सकते हैं.
बात दे की बीते दिन झारखंड में जमीन घोटाले में ईडी ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को लंबी पूछताछ के बाद गिरिफ्तार कर लिया था.अबी फिलहाल होटवार जेल में हेमंत सोरेन बंद हैं.हालांकि जब फ्लोर टेस्ट हुआ था जिसके बाद चंपई सोरेन झारखंड के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं उसमे हेमंत सोरेन को कोर्ट ने आने की अनुमति दे दी थी .लेकिन इधर कल से झारखंड में बजट सत्र शुरू होना है ऐसे में जब हेमंत सोरेन ने कोर्ट से बजट सत्र में शामिल होने की मांग की तो कोर्ट ने उनकी मांग को नहीं माना है.कोर्ट ने फैसला अपने पास सुरक्षित रख लिया था जिस मामले पर आज सुनवाई हुई है.