झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन कीपरेशानी ख़तम होने का नाम नहीं ले रही है. ताज़ा मामला हेमत सोरेन को लेकर सामने आय अहै जहां रांची पुलिस ने ED के अधिकारियों को समन भेजा है .इस समन को हेमंत सोरेन को शिकायत के बाद भेजा गया है .वही समन में रांची पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया है.बता दे की हेमंत सोरेन की तरफ से रांची के एससी-एसटी थाने में ED के खिलाफ प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज करवाया है. इस मामले में ED के अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया है.सूत्रों के मुताबिक ED के एसोसिएट डायरेक्टर के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर समेत दो और अन्य लोगों के खिलाफ नोटिस भेजा गया है. बताते चले की रांची पुलिस ने CRPC के सेक्शन 41A के तहत नोटिस को ज़ारी किया है .वही इस नोटिस का जवाब रांची के गोंदा थाने में हाज़िर होकर देने को कहा गया है.