झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की परेशानी ख़तम होने का नाम नहीं ले रही है .आज झारखंड हाईकोर्ट में हेमंत सोरेन को बड़ा झटका लगा है बता दे की रांची की पीएमएलए अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन पर लगे रिमांड को तीन दिनों तक और बढ़ा दिया है .खबरों की माने तो हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी और करवाई को चुनौती दिया था और आज इसी मामले पर सुनवाई हुई जिसके बाद फिलहाल उनको कोई भी राहत नहीं मिली है .उनकी कस्टडी तीन दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है.
बताते चले की पहले सात फरवरी को भी पांच दिनों के लिए हेमंत सोरेन की हिरासत को बढ़ाया गया था . 31 जनवरी को हेमंत सोरेन को करीब सात घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था.इस पुरे मामले के बाद हेमंत ने मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया था और अपनी करवाई पर झारखंड हाई कोर्ट में चुनौती भी दे दी थी जिसके बाद मामले पर सुनवाई हुई और अब इस पुरे मामले पर 27 फरवरी को अगली सुनवाई होगी .