Join Us On WhatsApp

बहुमत साबित करने और मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद लगातार सीएम हेमंत सोरेन ने दो ट्वीट किए...

Hemant Soren Twitte X

हेमंत सोरेन ने दोनों ट्वीट के जरिए उन्होंने भाजपा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि पिछले ढाई साल में जितनी शक्ति भाजपा ने चुनी हुई झारखंडी सरकार गिराने में लगायी है, अगर उतनी शक्ति इन्होंने झारखंड की भलाई में लगायी होती तो लोकसभा में इनकी संख्या में गिरावट नहीं आती. भाजपा को लगता है कि वे एजेंसियों का दुरुपयोग कर, अपने धन बल एवं शातिराना चालों से जनता को जनमत को अन्य राज्यों की तरह खरीद लेंगे-लूट लेंगे – पर वे भूल जाते हैं कि हम झारखंडी हैं – हमने कभी अंग्रेजों के समक्ष घुटने नहीं टेके तो ये आज के अंग्रेज तानाशाह के सामने हम कभी नहीं झुकेंगे. ना झारखंड झुका है, ना झारखंडी झुकेगा.

सीएम ने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि मुझे विधानसभा से दूर रखने के लिए भाजपा ने हर षड्यंत्र रचा. उन्हें लगा मुझे झूठा मुकदमा लगा कर जेल भेज कर मेरी आवाज़ दबा देंगे पर, वो भूल गए कि लोकतंत्र की आत्मा है जनता की आवाज़, दबाने की कोशिश में हारेगा हर एक तानाशाह.

सीएम ने ये भी लिखा

अन्याय के विरुद्ध खड़े रहेंगे,

लोकतंत्र की रक्षा करेंगे.

भय और दमन से नहीं डरेंगे,

न्याय और समानता के लिए लड़ेंगे.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp