Ranchi- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विश्वास मत हासिल कर लिया है. मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद आज विधानसभा की विशेष बैठक आयोजित की गई थी जिसमें हेमंत सोरेन ने सरकार के प्रति विश्वास मत रखा और फिर सदन में उनका विश्वास मत पारित हो गया.
बताते चलें की जमीन घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था और फिर चंपई सोरेन के नेतृत्व में झारखंड में सरकार बनी थी.
पिछले दिनों झारखंड हाई कोर्ट से हेमंत सोरेन को जमानत मिल गई थी. उसके बाद हेमंत सोरेन ने फिर से मुख्यमंत्री बनने का फैसला किया. पार्टी और गठबंधन की बैठक में हेमंत सोरेन को फिर से नेता चुना गया. इसके बाद चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी. आज हेमंत सोरेन ने विश्वास मत हासिल कर लिया अब थोड़ी देर बाद वे अपने कैबिनेट का विस्तार करेंगे और राजभवन में राज्यपाल नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.