Daesh NewsDarshAd

हेना शहाब परिवार और RJD अब एक साथ करेगी राजनीति..

News Image

Desk - सिवान के दिवंगत सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब और उनका परिवार फिर से आरजेडी का दामन थामने वाला है. इसके लिए भूमिका तय की जा रही है.इसको लेकर हेना शहाब ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की है.

 बताते चले की हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में हेना शहाब निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सिवान से चुनाव लड़ी थी पर वह दूसरे नंबर पर रही थी वहीं राजद के प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहे थे. शहाबुद्दीन के परिवार के किनारा किए जाने के बाद से इस इलाके में राजद कमजोर नजर आ रहा है वहीं राजद के बिना शहाबुद्दीन का परिवार भी कुछ ज्यादा नहीं कर पा रहा था इसीलिए दोनों में अब सहमति बन रही है कि एक साथ आकर इस इलाके की राजनीति की जाए.

 इस इलाके के दूसरे आरजेडी नेता भी चाहते हैं कि शहाबुद्दीन का परिवार फिर से आरजेडी से जुड़े.इसके लिए आरजेडी विधान पार्षद विनोद जायसवाल के आवास पर विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें हेना शहाब को राष्ट्रीय जनता दल में वापस लाने का कवायद शुरू हो गई है. 

 इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई है और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आने वाली कुछ दिनों में है ना साहब एवं उनके परिवार फिर से आरजेडी का दामन थाम लेगा और फिर उन्हें आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव में बड़ी भूमिका दी जा सकती है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image