Desk-CBI की रेड से परेशान डाक घर के अधीक्षक ने खुद को गोली मार अपनी जीवनलीला खत्म कर ली. इस घटना की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह घटना उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर की है, जहां गड़बड़ी की शिकायत पर सीबीआई की टीम ने 20 अगस्त की शाम में छापेमारी की. यह छापेमारी 21 अगस्त की सुबह 4 बजे तक चली।छापेमारी के दौरान पोस्ट ऑफिस के सुपरिटेंडेंट टीपी सिंह से भी पूछताछ की गई। जिसके बाद सीबीआई की टीम अपने साथ कई जरूरी कागजात पोस्ट ऑफिस से अपने साथ ले गयी।
सीबीआई की टीम के जाने के बाद डाक अधीक्षक ने आत्मघाती कदम उठा लिया. अपने अलीगढ़ स्थित आवास पर पहुंचकर लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। आत्महत्या की सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी से फैल गई परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. पुरानी आत्महत्या से पहले डाटा शिक्षक ने व्हाट्सएप पर एक मैसेज लिखा है जिसमें डाकघर उसके सपने कार्यालय के कई कर्मियों के खिलाफ गड़बड़ी करने के लिए दबाव देने का आरोप लगाया है और कई कर्मियों को अपनी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया है.
पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन कर रही है.