Join Us On WhatsApp
BISTRO57

इधर दूल्हे की बारात लगी, उधर दुल्हन अपने प्रेमी के संग फरार हुई, फिर..

Here the groom's procession was there, there the bride ran a

Desk- बिहार के समस्तीपुर में अजब गजब मामला देखने को मिला है.. शादी समझ में दूल्हे और बारात बैंड बाजे के साथ दरवाजे लग रही थी.. वहीं दूसरी और सज धज कर तैयार हुई दुल्हन शौचालय जाने के बहाने घर से फरार हो गए.. इसके बाद परिवार और गांव के लोगों ने इज्जत बचाने के लिए अनोखा फैसला लिया...

 मामला समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर गांव का है.मिली जानकारी के अनुसार रोसड़ा के पाबड़ा गांव से बारात विभूतिपुर गांव आई थी। बारात के दरवाजे लगते ही दुल्हन शौचालय जाने के बहाने घर से निकली और अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। उसका प्रेमी बगल के बगीचे में उसका इंतजार कर रहा था।

दुल्हन के भागने की खबर सुन परिवार के साथ-साथ गांव वाले भी परेशान हो गए। इसके बाद उसके परिवार वालों ने अपनी इज्जत बचाने के लिए अनोखा कदम उठाया।दूल्हे के परिवार वालों के साथ बात करके दुल्हन की छोटी बहन से शादी करा दी. इसके बाद परिवारवालों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और दुल्हन और उसके प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp