Daesh NewsDarshAd

हिमाचल में भूस्खलन और बादल फटने से हाहाकार, 23 से अधिक की मौत; घटनास्थल पर पहुंचे सीएम

News Image

हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच भारी बारिश से तबाही का दौर जारी है. राज्य जगह-जगह बादल फटने व भूस्खलन से अब तक 38 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लापता हैं. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, आपदा के कारण राज्य में 752 सड़कें बंद हैं. कालका-शिमला रेल मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.

बादल फटने और भूस्खलन से अब तक 51 लोगों की मौत

जगह-जगह बादल फटने और भूस्खलन से अब 51 लोगों की मौत हो चुकी है. करीब 30 लोग मलबे में दबने और बहने से लापता हैं. मंडी जिले में 18, राजधानी शिमला में 14, सोलन में 11, कांगड़ा-हमीरपुर में 3-3, चंबा और सिरमौर में 1-1 लोगों की जान गई है.

अमित शाह और प्रियंका गांधी ने जताया दुख

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से हुए नुकसान के बाद गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड़्रा ने ट्वीट कर दुख जाता है. 

 कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मौत पर जताया दुख

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह ने प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ से हो रहे नुकसान पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने लोगों से आपदा में सतर्क और सुरक्षित रहने का आग्रह किया हैं. उन्होंने मंडी, शिमला और दूसरे स्थानों में भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन से हुई दर्दनाक मौतों पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवारों से संवेदना प्रकट की हैं. प्रतिभा ने शिमला के समरहिल में मंदिर के भूस्खलन से श्रद्धालुओं की दबने से हुई मौतों पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना भगवान से की हैं. उन्होंने फागली, सायरीघाट, अर्की समेत प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हुए जानमाल और दर्दनाक मौतों पर भी गहरा दुख प्रकट किया है.

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां कहा कि प्रदेश में भारी बारिश तथा बाढ़ के कारण हुए भारी नुकसान के दृष्टिगत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में किसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह समारोह केवल सेरेमोनियल होगें. उन्होंने कहा कि बारिश के कारण प्रदेश में जानमाल की भारी क्षति हुई है. प्रदेश सरकार आपदा की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ है. मुख्यमंत्री ने आज इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय शिमला का दौरा भी किया. शिमला शहर के विभिन्न स्थानों में भूस्खलन से घायल हुए लोगों का कुशलक्षेम पूछा और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.

फागली में पांच की मौत और आठ घायल

शिमला के फागली में भूस्खलन और पेड़ गिरने के कारण पांच लोगों की मौत हुई है. आठ लोग घायल हुए हैं. आपदा प्रभावित लोगों को संस्कृत कॉलेज फागली में ठहराया गया है.

राजभवन में 15 अगस्त पर नहीं होगा एट होम कार्यक्रम

प्रदेश में भारी बारिश से हुए जानमाल के नुकसान के दृष्टिगत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में आयोजित किए जाने वाले एट होम कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने भूस्खलन के चलते प्रदेश के कई क्षेत्रों में हुई लोगों की मौत के चलते यह फैसला लिया है.

सीएम ने आपात बैठक बुलाई

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आपात बैठक बुलाई है. शिमला स्थित सचिवालय में बैठक हो रही है. बैठक में प्रदेशभर में भारी बारिश से हुई तबाही को देखते हुए बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.

समरहिल में एक और शव बरामद

शिमला के समरहिल में पेड़ के नीचे से एक और शव को निकाला गया है. राजधानी शिमला में मृतकों की संख्या 14 हो गई है। प्रदेश में अब तक 38 की मौत हो गई है.

आज भारी बारिश का रेड अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश के लिए बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. हालांकि, सुबह जारी हुए मौसम बुलेटिन में ऑरेंज अलर्ट था. लेकिन, दोपहर बाद इसे रेड कर दिया. 15 अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के कई भागों में 20 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है.

अब 36 लोगों की मौत हो चुकी

हिमाचल प्रदेश में सोमवार को भारी बारिश के रेड अलर्ट के बीच राज्य में जगह-जगह बादल फटने और भूस्खलन से अब 37 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 30 लोगों की मलबे में दबने होने की आशंका है. राजधानी शिमला में 13, सोलन में 10, हमीरपुर में 3, मंडी में 7, कांगड़ा में 2, चंबा और सिरमौर में 1-1 लोगों की जान गई है. शिमला, सोलन, कांगड़ा में एक-एक और मंडी में दो जगह बादल फटे हैं. शिमला में 15, मंडी में आठ और सिरमौर में एक लापता है. कई ऐसे इलाके हैं जहां कितना नुकसान हुआ है, कितने लोगों की जान चली गई इसकी जानकारी ही नहीं मिल पाई है. प्रदेश सरकार ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। केवल रस्मी तौर पर ही तिरंगा फहराएंगे.

घटना के बाद एक और शव बरामद

समरहिल में एक और शव मिला है. वहीं सोलन के लौहारघाट पंचायत के गांव बानली में 65 वर्षीय महिला फूला देवी पत्नी सोहनू राम की भवन में दबकर मौत हो गई है. राज्य में अब तक कुल 29 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है.

विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त

शिमला में समरहिल के पास भूस्खलन के चलते विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. रेल पटरी हवा में लटक गई है. 119 साल से अधिक पुराना ऐतिहासिक कालका-शिमला रेलवे मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही अब ठप हो गई है.

बादल फटने और भूस्खलन से 27 से अधिक लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश में सोमवार को जगह-जगह बादल फटने और भूस्खलन से 27 से अधिक लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. जबकि करीब 40 लोगों के लापता होने की आशंका है. लगातार जारी बारिश से बचाव अभियान में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

समरहिल में छह और फागली में पांच लोगों की मौत की पुष्टि

शिमला के समरहिल में अब तक छह और फागली में पांच लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है. तीन घायलों को रेस्क्यू किया गया है. दोनों जगह 11 लोगों के शव बरामद हुए हैं.

 समरहिल में घटना स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह ने शिमला के समरहिल में शिव मंदिर के पास हुए भूस्खलन के बाद बचाव कार्यों की निगरानी की. कहा कि जान बचाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है और सरकार फंसे हुए लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image