Join Us On WhatsApp

कैंसर से लड़ रहीं हिना खान पहुंचीं गोवा, प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन की आई तस्वीरें

Hina Khan, who is fighting cancer, reached Goa, pictures of

टीवी जगत की जानी-मानी अदाकारा हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हैं. लगातार उनका ट्रीटमेंट जारी है. वे खुद के स्वास्थ्य का काफी ध्यान रख रहीं हैं. वे मीडिया से तो दूर रह रहीं लेकिन सोशल मीडिया पर पूरी तरह से एक्टिव हैं. इसके साथ ही वह अपनी लाइफ बखूबी एंजॉय कर रहीं हैं. इस बीच अब हिना खान गोवा चली गई हैं. दरअसल, 2 अक्टूबर को हिना खान का बर्थडे है तो एक्ट्रेस ने प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए गोवा गई हैं. जिसकी कई तस्वीरें भी आ गई हैं. 

बता दें कि, वो गोवा अपने बॉयफ्रेंड और मां के साथ गई हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कई फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं. फोटोज में हिना को एक रेस्टोरेंट में मां और बॉयफ्रेंड संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखा गया. हिना को ग्रीन कलर के आउटफिट और लाइट मेकअप देखा गया. हिना फैमिली संग खुश नजर आईं. बता दें कि, हिना ने बर्थडे से 9 दिन पहले ही सेलिब्रेशन शुरू कर दिया है. उन्होंने इससे पहले केक की फोटो शेयर की थी. उन्होंने बर्थडे का पहला केक काटा था. अब हिना प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए गोवा चली गई हैं. 

मालूम हो कि, हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. वो अपनी हेल्थ से रिलेटेड अपडेट्स फैंस को लगातार दे रही हैं. उन्होंने फर्स्ट कीमोथेरेपी सेशन की फोटोज भी शेयर की थी. इसके अलावा हिना ने अपने बाल भी कटवाते हुए का वीडियो शेयर किया था. हिना खान लगातार काम पर भी फोकस कर रही हैं. वो ब्रांड एंडोर्समेंट कर रही हैं. हिना ने रैंप वॉक भी किया था. वो दुल्हन के जोड़े में रैंप वॉक करती हुई नजर आई थी. कुछ समय पहले वो एक इवेंट में गई थीं. इस इवेंट में वो पिंक कलर के सूट में दिखी थीं. हिना की फोटोज काफी वायरल हुई थीं.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp