पटना: गृह मंत्री अमित शाह अपने तीन दिवसीय दौरे पर बिहार में हैं। शुक्रवार की अहले सुबह वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने के लिए सीएम आवास पहुंचे। विधानसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे और टिकट वितरण के बाद दोनों नेताओं की पहली मुलाकात थी। दोनों में करीब २० मिनट तक बातचीत हुई उसके बाद अमित शाह एयरपोर्ट के लिए निकल गए। एक जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं ने चुनावी रणनीति और मुद्दों पर बातचीत की।
यह भी पढ़ें - आखिर महागठबंधन में बन गई मुकेश सहनी की बात, मिली इतनी सीटें तो मानना पड़ा
सीएम नीतीश से गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात के दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी मौजूद रहे। बता दें कि अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर बिहार आये हैं। अपने बिहार दौरे के दौरान वे अपनी पार्टी और NDA नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे साथ ही प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा भी करेंगे।
गृह मंत्री और मुख्यमंत्री के मुलाकात के मामले में JDU के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि दोनों नेताओं में चुनावी मुद्दों पर बातचीत हुई है। चुनाव के दौरान किस तरह से प्रचार करना है कैसे क्या होगा इन्हीं मुद्दों पर दोनों नेताओं ने बातचीत की। गृह मंत्री कई जगहों पर आज चुनावी सभा करने गए हैं वहीं मुख्यमंत्री भी दोपहर बाद चुनावी सभा को संबोधित करने जायेंगे। इस दौरान उन्होंने NDA में नाराजगी को लेकर कहा कि ऐसा कभी हुआ ही नहीं, हमलोग भी आश्चर्यचकित थे कि आखिर ऐसी खबरें कौन प्लांट कर रहा है।
उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि आपलोग तो देख ही रहे हैं कि रात में सिंबल देता है और सुबह में जा कर ले लेता है। अब तक महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर बात नहीं हुई है। मैं भी पूछना चाहता हूँ कि वे बिहार के विकास की बात करते हैं जबकि उनका अब तक खुद सीट शेयरिंग नहीं हुआ। एक ही विधानसभा सीट पर दो दो पार्टियों के नेता नामांकन दाखिल कर रहे हैं। इससे साफ होता है कि महागठबंधन के लोगों को बिहार से कोई लेना देना ही नहीं है वे लोग बस अपनी भलाई में लगे हुए हैं। वहीं NDA में मुख्यमंत्री चेहरा के सवाल पर संजय झा ने कहा यह कोई पूछने वाली बात है, अमित शाह जी ने जो कहा है वह पूरी बात सुनिए फिर निर्णय लीजिये आधी अधूरी बात सुन कर या कह कर निर्णय मत लीजिये।
यह भी पढ़ें - अब NDA का मतलब नेशनल डेमोक्रेटिक अलायन्स नहीं बल्कि..., अनुराग ठाकुर ने बताया क्या फुल फॉर्म और काम...