Daesh NewsDarshAd

नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ गृह मंत्री अमित शाह करेंगे बैठक..

News Image

Desk- नक्सलवाद को खत्म करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार लगातार प्रयास कर रही है और हर एक नक्सल प्रभावित राज्य में आर्सेनिक बालों की मदद से अभियान चलाया जा रहा है. अभी सावधान की समीक्षा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संबंधित राज्यों की विशेष बैठक बुलाई है.

 सोमवार 7 अक्टूबर को  नई दिल्ली में उग्रवाद प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, तेलंगाना, ओडिशा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भाग लेंगे. इस बैठक में अर्धसैनिक बल और संबंधित राज्य के गृह विभाग और पुलिस  के सीनियर पदाधिकारी भी शामिल होंगे.

 बताते चलें कि केंद्रीय गृह मंत्री ने इससे पहले ही घोषणा कर रखी है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार मार्च, 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त करने के प्रति कटिबद्ध है

इस रणनीति पर चलते हुए वर्ष 2024 में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के विरुद्ध आशातीत सफलता मिली है, इस साल अब तक 202 नक्सली मारे गए हैं.2024 के शुरूआती 9 महीनों में 723 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है और 812 गिरफ्तार किए गए हैं

वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में अब तक 14,400 किलोमीटर सड़क निर्माण हो चुका है और करीब 6000 मोबाइल टावर लगाए जा चुके हैं

मोदी सरकार की रणनीति से वर्ष 2010 के मुक़ाबले हिंसा में 72% और मृत्यु में 86% कमी आई है, आज वामपंथी उग्रवाद अपनी अंतिम लड़ाई लड़ रहा है

Darsh-ad

Scan and join

Description of image