Join Us On WhatsApp

गृह मंत्री लगातार दूसरे दिन बिहार में करेंगे जनसभा, मुंगेर और खगड़िया में साधेंगे मतदाताओं को...

गृह मंत्री लगातार दूसरे दिन बिहार में करेंगे जनसभा, मुंगेर और खगड़िया में साधेंगे मतदाताओं को...

Home Minister will hold public meeting in Bihar for the seco
गृह मंत्री लगातार दूसरे दिन बिहार में करेंगे जनसभा, मुंगेर और खगड़िया में साधेंगे मतदाताओं को...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब कुछ ही दिन शेष हैं और इसे लेकर केंद्रीय नेताओं का बिहार दौरा लगातार जारी है। बिहार में के केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लगातार दो दिनों तक जनसभा की तो गृह मंत्री अमित शाह भी लगातार दूसरे दिन आज बिहार के मतदाताओं को साधेंगे। अमित शाह आज मुंगेर और खगड़िया में जनसभा करेंगे और कई विधानसभा के मतदाताओं को NDA के पक्ष में साधने की कोशिश करेंगे। अमित शाह सबसे पहले मुंगेर के नौवागढ़ी पहुंचेंगे जहां वे मुंगेर के साथ ही आसपास के जिले बांका, लखीसराय और जमुई के मतदाताओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे खगड़िया पहुंचेंगे जहां रैली को संबोधित करेंगे।

गृह मंत्री अमित शाह के साथ मंच पर अमित शाह के साथ केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी तथा एनडीए के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। एनडीए गठबंधन इस जनसभा को चुनावी प्रचार का बड़ा अवसर मान रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को मुंगेर में जनसभा को संबोधित करेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पांच वर्ष बाद उनका यह दौरा राजनीतिक दृष्टि से बेहद अहम है। एनडीए प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के लिए नौवागढ़ी में आयोजित जनसभा में वे मुंगेर, बांका, लखीसराय और जमुई के एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगेंगे। मुंगेर में अमित शाह का हेलीकाप्टर चड़ौन स्थित हेलीपैड पर उतरेगा।

गृह मंत्री अमित शाह खगड़िया के जननायक कर्पूरी ठाकुर (जेएनकेटी) स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के जिला मुख्य प्रवक्ता मनीष कुमार राय ने इसकी जानकारी दी है। केंद्रीय गृह मंत्री 11 बजे खगड़िया पहुंचेंगे। इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहेंगे। इस मौके पर खगड़िया सदर विधानसभा के एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी बबलू मंडल, अलौली (सुरक्षित) के जदयू प्रत्याशी रामचंद्र सदा, बेलदौर के जदयू प्रत्याशी व विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, परबत्ता के एनडीए समर्थित लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी बाबूलाल शौर्य और साहेबपुर कमाल(बेगूसराय) के लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी सुरेंद्र विवेक मौजूद रहेंगे। इसको लेकर कोसी कालेज मैदान में हेलीपैड बनाए गए हैं। जहां से अमित शाह सड़क मार्ग से जेएनकेटी स्टेडियम पहुंचेंगे।

बता दें कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर और बेगूसराय में रैली को संबोधित किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आगामी 30 अक्टूबर को फिर से बिहार आ सकते हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, जीतन राम मांझी समेत NDA के नेता लगातार चुनावी सभा करेंगे।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp