Daesh NewsDarshAd

छठ पर्व को लेकर माननीय मंत्री श्री नितिन नवीन जी ने बुलाई समीक्षा बैठक....

News Image

आज दिनांक 18 अक्टूबर को बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री माननीय श्री नितिन नवीन जी द्वारा पटना के विकास भवन में छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई गई।बैठक के दौरान माननीय मंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि , छठ महापर्व के अवसर पर हर घाट पर श्रद्धालुओं के लिए चेंजिंग रूम, शौचालय और लाइट की व्यापक व्यवस्था होनी चाहिए। इसके अलावा बैरिकेडिंग पर भी विशेष ध्यान देने होगा। वहीं, उन्होंने छठ घाटों की साफ सफाई, रोशनी की व्यवस्था एवं खतरनाक छठ घाटों को चिन्हित कर आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने को लेकर दिशा निर्देश दिया हैं .उन्होंने कहा कि छठ घाटों पर वॉच टावर बनाने के साथ-साथ श्रद्धालुओं को जरूरी सूचना देने के लिए माइकिग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने  को लेकर जरूरी उपाय करने को कहा हैं .

वहीं, उन्होंने बताया कि सभी घाटों पर साफ सफाई की जा रही है। इसके अतिरिक्त घाटों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. इन घाटों पर वॉच टॉवर, चेंजिंग रूम, शौचालय, सफाई व्यवस्था, NDRF, SDRF टीम की तैनाती समेत अन्य सभी जरूरी व्यवस्था को समय रहते पूरा कर लेने का निर्देश दिया। इसके अलावा माननीय मंत्री जी ने दलदल वाले घाटों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सभी महत्वपूर्ण घाटों पर गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा एसडीआरएफ की टीम की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।

आपको  बता दे की , सभी अधिकारियों को शाम के अर्घ के बाद एक बार फिर पूर्ण रूप से सभी घाटों का निरीक्षण करने का भी आदेश दिया गया है। इसके साथ ही माननीय मंत्री जी ने बिहार वासियों से अपील करते हुए कहा कि हमें इस बार छठ पर्व पर स्वच्छता का संकल्प लेना है। इसके लिए जन भागीदारी जरूरी है। हम सभी को मिलकर अपने राज्य को चकाचक बनाना है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image