DESK- बड़ी खबर भागलपुर जिले से है. यहां एक सडक हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर कोहराम मच.
मिले जानकारी के अनुसार जिले के नवगछिया स्थित मकनपुर चौक पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां ट्रक और कर के भी सन टक्कर हो गए जिसमें कर पर सवार 3 के मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर की आवाज सुनते ही आसपास के लोगों की भी रोहन जुट गई और फिर पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे पुलिस पूरे मामले की छांव में जुट गई है.मृतको की पहचान नवगछिया के भवानीपुर निवासी सनोज यादव, कैपेसिटन यादव और खगड़िया निवासी प्रभाकर यादव के रुप में की गई है।
।