Join Us On WhatsApp

गया जी में बदमाशों ने अस्पताल संचालक को अगवा कर की पिटाई, गंभीर हालत में...

मारपीट में गंभीर अस्पताल संचालक ने कुछ दिन पहले उनके स्टाफ का किसी से विवाद हुआ था. बीच बचाव करने के लिए उन्होंने जब लोगों से बातचीत की तो उन्होंने उठा लेने की धमकी दी थी. बीती रात करीब दस की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने...

Hospital operator abducted and beaten by miscreants in Gaya
गया जी में बदमाशों ने अस्पताल संचालक को अगवा कर की पिटाई, गंभीर हालत में...- फोटो : Darsh News

गया जी: बिहार के गया जी में अपराधियों बिल्कुल ही बेख़ौफ़ हो कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में गया जी में बीती रात अपराधियों ने एक निजी अस्पताल संचालक को हथियार के बल पर अगवा किया और मारपीट करने के बाद भी छोड़ दिया। घायल हालत में अस्पताल संचालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गया जी शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के स्वराजपुरी रोड में स्थित बिरयानी कार्नर के समीप की है। बताया जा रहा है कि बीती रात एक कार में सवार करीब एक दर्जन बदमाश पहुंचे और जबरन अस्पताल संचालक गुड्डू कुमार को अपनी गाड़ी में बैठा कर गांधी मैदान के परिसर में ले कर चले गये। 

बदमाशों ने गांधी मैदान परिसर में अस्पताल संचालक की लाठी डंडे और बेल्ट से बेरहमी से पिटाई की और फिर छोड़ दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और इलाज के लिए जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भारती कराया जहां से उन्हें देर रात मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में पीड़ित गुड्डू कुमार ने बताया कि वह गया जी शहर में एक अस्पताल का संचालन करते हैं। कुछ दिन पहले मोहित और आदित्य नाम के दो युवकों से उनके स्टाफ का विवाद हो गया था जिसमें उन्होंने युवकों से बातचीत कर मामला खत्म करने की बात की थी। 

यह भी पढ़ें     -   सीतामढ़ी में पुलिस ने तीन अपराधियों को मारी गोली, कहा 'अभियान रहेगा जारी...'

इस दौरान दोनों ने उन्हें उठा लेने और जान से मारने की धमकी दी थी। अस्पताल संचालक गुड्डू ने आरोप लगाया कि उन दोनों युवकों ने ही 8 से 10 युवकों के साथ उनका अपहरण कर उनके साथ मारपीट की। मामले की जानकारी के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मामले में थानाध्यक्ष समी अहमद ने बताया कि कार सवार अपराधियों ने एक निजी अस्पताल के संचालक के साथ मारपीट की है। फ़िलहाल संचालक ने अपने तरफ से लिखित आवेदन दिया है, सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है। बदमाशों की पहचान कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें     -   मेट्रो सिटी की सूची में शुमार हुआ पटना, सीएम नीतीश ने दिखाई हरी झंडी...

गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp