ज्यादातर भारतीयों का पसंदीदा खेल क्रिकेट है. क्रिकेट की दीवानगी इसके फैंस के सर चढ़कर बोलती है. वहीं, समय के साथ यह खेल खुद में निरंतर सुधार करता रहा है. आज के बैट पहले की तुलना में बहुत अलग हैं, बल्लेबाजों के पास अपने बचाव के लिए खूब सारे उपकरण होते हैं. लेकिन, पहले बहुत कम सुविधाओं में क्रिकेट का खेल खेला जाता था. विशेष रूप से जूतों की बात करें तो आज गेंदबाजों के जूतों में बड़े-बड़े स्पाइक्स लगे होते हैं, जिससे उन्हें रन-अप लेने और भागने में आसानी हो. लेकिन, क्रिकेटर जिन जूतों को पहनते हैं, आखिर उनका प्राइस क्या है?
एक हिंदी वेबसाइट की माने तो, एसजी भारत की सबसे विख्यात स्पोर्ट्स से संबंधित चीजों के उत्पादकों में से एक है. भारत में खेले जाने वाले टेस्ट मैचों में ज्यादातर इसी कंपनी की लेदर गेंद का इस्तेमाल किया जाता है. जूतों की बात करें तो एसजी की ऑफिशियल वेबसाइट पर स्पाइक्स वाले जूतों का प्राइस 2,000 से 3,000 के बीच है. जूते की क्वालिटी के हिसाब से यह प्राइस और भी ऊपर जा सकता है. वहीं एडीडास और प्यूमा जैसी कंपनियां स्पाइक्स लगे हुए प्रोफेशनल क्रिकेट के जूते 10-20 हजार की प्राइस रेंज में बेचते हैं.
विराट कोहली मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेस्ट, सबसे अमीर और लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक हैं. वो अपने आप में एक ब्रांड बन चुके हैं और नेटवर्थ एक हजार करोड़ से भी ऊपर जा चुका है. विराट कोहली ग्लोबल स्पोर्ट्स कंपनी प्यूमा के ब्रांड एम्बेसडर हैं और यही कंपनी उनके लिए जूते बनाती है. भारत की एक स्पोर्ट्स कंपनी डीएससी के अनुसार विराट के जूतों का प्राइस 20-30 हजार के बीच होता है. जरूरी नहीं कि क्रिकेटर बिना स्पाइक्स वाले जूतों से नहीं खेल सकते. फर्क इतना है कि स्पाइक्स लगाने से बल्लेबाज हो या गेंदबाज, उसके जूतों में ग्रिप अच्छी हो जाती है, जिससे उसे आसानी से बिना फिसले भागने में आसानी होती है. साधारण जूतों में भी स्पाइक्स को फिट किया जा सकता है.