Join Us On WhatsApp
BISTRO57

कैसा बीतेगा आज का आपका दिन, जानें बस एक क्लिक में...

How will be your day today, know in just one click...

#देखें 05 अगस्त 2023 का राशिफल

#मेष 

आज तो मन विचलित और उदास रह सकता है। मां के स्वास्थ्य में भी गिरावट आ सकती है। इस राशि के लोगों के प्रोमोशन होने के योग बने हुए हैं। आत्मविश्वास कमजोर रहेगा फिर भी मानसिक शान्ति बनाए रखने का प्रयास करें। पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने का योग बन रहा है। 

#वृष 

आज मित्रों व छोटे भाई के साथ कोई भी काम करते हैं तो लाभ की प्राप्ति होगी। काम का प्रेशर बढ़ सकता है, आपको अनचाहे काम करने की जिम्मेदारी मिल सकती है। घर परिवार में सुख शांति का माहौल रहेगा। संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। दाम्पत्य जीवन में सुख की वृद्धि होगी।

#मिथुन

आज अपने कार्य के प्रति काफी सजग रहेंगे। सारा फोकस काम पे रहेगा, बड़े भाई से विवाद हो सकता है इसलिये कम बातचीत करना उचित रहेगा। नाचना-गाना, घूमना-फिरना की गतिविधियों में ध्यान ज़्यादा रहेगा। अगर यात्रा करनी पड़े तो सामान का ध्यान रखें। 

#कर्क

राशि स्वामी आज भाग्य स्थान में गोचर कर रहे हैं जिसके कारण आज पिता से लाभ और भाग्य में वृद्धि सम्भव है। आपके काम काज में भी सुधार होगा, वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने का योग बन रहा है। आपका प्रभाव और मान-सम्मान हर तरफ बढ़ेगा ।

#सिंह 

आज आत्मविश्वास भरपूर रहेगा परंतु स्वास्थ्य में गिरावट आएगी। नेगेटिव विचारों से बचें, बिना बात के झगड़ों और क्रोध को भी अवॉयड करें, सरकारी नौकरी या सरकारी कार्यो को निपटाने में अड़चन आ सकती है। कुछ नया और क्रिएटिव करेंगे जिससे मन प्रस्सन रहेगा। 

#कन्या 

आज अपने जीवन साथी को खुश करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। अनावश्यक धन खर्चा भी होगा। वाहन सुख की प्राप्ति होगी परन्तु बिज़नेस में कुछ चैलेंज आ सकते हैं जिनका सामना धैर्यपूर्वक करें। आज वाणी पर नियंत्रण रखें, आंखों व दांतों का ध्यान रखें, क्रोध व आवेश से बचें।

#तुला 

आज आवेश में आके कोई निर्णय न लें। दिन में कई तरह के विचार परिवर्तन होते रहेंगे। नेगेटिव विचारो से बचें, सरकारी कार्यो में लाभ और सरकार से जुड़े कार्य आज ज़रूर निपटा लीजिए। धार्मिक यात्रा पर जाने का प्रोग्राम बनेगा, पिता को स्वास्थ्य संबंधित विकार हो सकते हैं।

#वृश्चिक

आपको पिता का पूर्ण सहयोग मिलेगा। पढ़ने वाले बच्चों के मन में अत्यधिक चंचलता रहेगी इसलिए उनपर ध्यान देना बहुत ज़रूरी होगा। घर बदलने का विचार आ सकता है लेकिन जल्दबाज़ी न करें, अगर फ़िल्म इंडस्ट्री में जाना चाहते हैं तो समय काफी अच्छा है, जा सकते हैं।

#धनु 

लव अफेयर्स में झगड़े की संभावनाएं हैं इसलिए अक्टूबर तक का समय चुपचाप निकालें। पढ़ने वाले बच्चों को भी इस समय ज़्यादा फोकस्ड होना पड़ेगा। मित्रों के सहयोग से व्यापार की बढ़ोतरी होगी। आत्मविश्वास भी भरपूर रहेगा। जिन्हें शॉपिंग करना पसंद है इप्रो।

#मकर 

आज चंद्रमा आपके तीसरे स्थान में गोचर कर रहा है जिससे आपका ध्यान मित्रों में अटका रहेगा और उनके साथ घूमने-फिरने का प्लान बनेगा। अपने ऊपर धन खर्च करेंगे। कार्य स्थल पर आचरण सही रखना होगा, आपका व्यवहार आपके काम पर असर डाल सकता है। 

#कुम्भ 

नौकरी में परिवर्तन का समय है जिसके चलते अपने स्थान से दूर जाना पड़ सकता है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें विशेष कर खान पान का। आपके चेहरे और वाणी दोनों में शीतलता होगी, काम काज और व्यापार में तरक्की के नए रास्ते बनेंगे। खर्चों से मन थोड़ा विचलित हो सकता है।

#मीन 

आज मन बहुत प्रसन्न रहेगा। अपने बारे में सोचेंगे, साथ ही सेल्फ केअर पर भी ध्यान देंगे। बड़े अफसरों का सहयोग प्राप्त होगा। कार्य स्थल पर आपकी प्रशंसा होगी, कुछ उतार चढ़ाव रहेंगे। संतान से विवाद हो सकता है। प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त हो सकती है। 

#आध्यात्मिक गुरु श्री कमलापति त्रिपाठी ""प्रमोद""

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp