बीती रात दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से गुवाहाटी के कामाख्या स्टेशन जाने वाली नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस रात 9.35 बजे बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसके बाद ट्रेन की 6 बोगियां बेपटरी हो गई. इस घटना में 4 लोगों के मौत की खबर है तो वहीं 100 से भी ज्यादा लोग घायल हैं. जिसके बाद अन्य ट्रेनों पर भी इस हादसे का असर पड़ा. कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया. इसके साथ ही पटना जंक्शन पर यात्रियों की भारी भीड़ जुट गई. ट्रेन डायवर्ट होने के कारण पटना जंक्शन पर यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई घंटों तक उन्हें इंतजार करना पड़ा.
ट्रेन लेट होने के कारण पटना जंक्शन के प्लेटफार्म पर ही सभी यात्री घंटों लेते रहे. इसके साथ ही हेल्पलाइन नुम्बर भी यात्रियों के लिए जारी किया गया है. PNBE- 9771449971, DNR- 8905697493, ARA- 8306182542, COML CNL- 7759070004 भी जारी किया गया है. इसके अलावे अतिरिक्त हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर 97948 49461 और 8081206628 जारी किया गया है. साथ ही पंडित दीन दयाल उपाध्याय कमर्शियल कंट्रोल 8081212134 जारी किया गया है.
इधर, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा पटना एम्स पहुंचे. जहां, उन्होंने भर्ती सभी घायलों का हाल-चाल लिया. सभी यात्रियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. घायलों से मिलने के बाद विजय सिन्हा मीडिया से मुखातिब भी हुए. इस दौरान सभी घायलों को लेकर जानकारी दी. इसके साथ ही घायलों की मदद करने को लेकर कहा कि, बीजेपी की ओर से सभी घायलों की हर संभव मदद की जा रही है.