Join Us On WhatsApp

Humare Baarah" की रिलीज को लेकर नई तारीख का हुआ ऐलान

Humare Baarah New Release Date

अन्नू कपूर स्टारर मूवी "Humare Baarah" बीते काफी समय से चर्चा में रही .इस फिल्म के रिलीज डेट को लेकर भी काफी चर्चा हुई .हालाँकि एक लंबे समय के बाद आखिरकार दिलम को रिलीज़ करने का आदेश दे दिया गया है.बीते दिनों 19 जून को मुंबई हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया था और कहा था की इस फिल्म में कुछ भी गलत और हिंसक नहीं है.वही कोर्ट के इस फैसले बाद फिल्म के नए रिलीज डेट भी सामने आ गए हैं.


'हमारे बारह' कब होगी रिलीज ?

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जहां पहले इस फिल्मम को 7 जून को रिलीज किया जाना था वही अब इसे कोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जाएगा.


5 लाख का जुर्माना भी लगा 

कथित तौर पर,कोर्ट ने इस फिल्म पर 5 लाख का जुर्माना भी लगे था. जिसके इस फिल्म के निर्माता और याचिकाकर्ताओं दोनों के द्वारा मान लिया गया था. वही इस फिल्म को रिलीज़ करने से पहले मेकर्स को कई बदलाव भी करने के लिए कोर्ट ने कहा था.वही फिल्म में 12 सेकंड का दो डिसक्लेमर भी रखे को कोर्ट ने आदेश दिया है. 


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp