फिल्म "Humare Barah " बीते कई दिनों से चर्चा में है .इस फिल्म पर एक आरोप लगे गे अता की इस फिल्म की कहानी में एक विशेष धर्म की भावनाओं का अपमान हुआ है. यही वजह थी की इस फिल्म के रिलीज़ होने पर रोक लगा दी गई थी.हालांकि अन्नू कपूर द्वारा बनाई गई इस फिल्म को अब क्लीन चिट मिल चुकी है.बता दे की काफी लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद आखिरकार इस फिल्म को एक अच्छी खबर मिली है.आखिकार इस फिल्म को रिलीज़ करने के लिए मंजूरी मिल गई है.सूत्रों के अनुसार फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म में कुछ बदलावों पर कोर्ट को सहमति जताई है.वही याचिकाकर्ताओं के तरफ से भी फिल्म में बदलाव किए जाने के बाद रिलीज पर आपत्ति न करने पर सहमति भी जाता दी है.मालूम हो की इस फिल्म के रिलीज़ को लेकर आज कोर्ट ने अपना फैसला 1.30 बजे सुनाया है.
क्या कहा कोर्ट ने ?
मुंबई हाईकोर्ट ने मंगलवार को यह फैसला सुनाते हुए कहा की अब यह फिल्म रिलीज़ की जा सकती है.कोर्ट ने यह भी कहा है की हमने भी यह फिल्म देखि है और इस फिल्म ऐसा कुछ भी गलत नहीं दिखाया गया है जो किसी भी धर्म औत समुदाय के खिलाफ हो .