Join Us On WhatsApp

बिहार चुनाव में सड़कों पर चलेंगी सैकड़ों की संख्या में नाव, लोगों को बताएगी...

बिहार चुनाव में सड़कों पर उतरेगा वीआईपी की 'नाव', लोगों के बीच पहुंचकर बताएगी पार्टी का विजन। आगामी चुनाव आने वाली पीढ़ी के भविष्य को तय करने वाला चुनाव। कल्याणकारी सरकार बनाने के लिए चुनाव में करें वोट: मुकेश सहनी

Hundreds of boats will ply the roads during the Bihar electi
बिहार चुनाव में सड़कों पर चलेंगी सैकड़ों की संख्या में नाव, लोगों को बताएगी...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार सड़कों पर विकासशील इंसान पार्टी की नाव चलती नजर आएगी। सैकड़ों की संख्या में नाव तैयार कराया जा रहा है, जो चुनाव के दौरान सड़कों पर नजर आएगी। वीआईपी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बताया कि बिहार के लिए 'नाव' बहुत बड़ी चीज है। बाढ़ के दौरान कई लोगों का जीवन बचाती है तो कई इलाकों का आवागमन भी इसी नाव पर निर्भर रहता है। ऐसे में वीआईपी अपनी 'नाव' को लेकर ही लोगों के बीच पहुंच रही है।  

उन्होंने कहा कि नाव सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगा और महागठबंधन और वीआईपी के विजन को लोगों तक पहुंचाएगा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने चुनाव से पहले ही अपनी भावी योजनाओं की घोषणा कर दी है, जिसमें सभी महिलाओं के लिए प्रति महीने 2500 रुपये, 200 यूनिट बिजली मुफ्त करने सहित कई योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यह चुनाव आने वाली पीढ़ी के भविष्य को तय करने वाला चुनाव है। वीआईपी पिछले कई वर्षों से निषादों के आरक्षण की मांग को लेकर कई तरह के प्रयास किए लेकिन सरकार अब तक इसे नहीं मानी।

बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि आज भी यहां के अति पिछड़े, पिछड़े, दलितों को अपने अधिकार के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। ऐसे में जरूरत है कि इस चुनाव में आने वाली पीढ़ी के भविष्य को उज्जवल करने को लेकर कल्याणकारी सरकार बनाने के लिए वोट दें। वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि जब अपनी सरकार होगी तो समस्याएं भी हल होंगी। उन्होंने कहा कि हमें नया बिहार बनाना है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp