Join Us On WhatsApp

GOPALGANJ के सैकड़ो वोटर नाराज, नहीं पहुंचे वोट देने..

Hundreds of voters of Gopalganj are angry, did not come to v

GOPALGANG- छठे चरण में बिहार के गोपालगंज में भी आज मतदान हो रहा है. जिले के 

बरौली प्रखंड के नवादा पंचायत अंतर्गत 221,222,223,224 बूथ पर मतदाताओं ने वोट का किया बहिष्कार कर दिया है.

 इन मतदान केन्द्रो पर  सुबह 10 तक एक भी मतदाता नहीं पहुंचे.रेलवे अंडर पास नहीं होने से लोगों में नराजगी है, जिसकी वजह से इन लोगों ने ऐसा फैसला लिया है ।

 वहीं सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और मतदाताओं को समझने का प्रयास कर रहे हैं.

 गोपालगंज से शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp