Banka - मोबाइल पर बात करते हुए पति विजयदशमी के दिन घर आने का आश्वासन दे रहा था जबकि पत्नी कलश स्थापना के दिन ही आने की बार-बार जिद कर रही थी. इसके पति ने फोन काट दिया. इससे नाराज पत्नी ने बड़ा कदम उठा लिया.. जब सासू मां काम करने खेत चली गई तो उसने 2साल की मासूम बेटी को सुलाकर खुद सदा के लिए सो गई.
पूरा मामला बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर मकदुम्मा गांव के ठाकुर टोला का है. यहां प्रेम विवाह करने वाली महिला ने पति से फोन पर विवाद होने से नाराज होकर जहर खा खुदकुशी कर ली. मृतका ठाकुर टोला निवासी बंटी कुमार की पत्नी आभा कुमारी है।
मृतका की सास शकुन्तला देवी ने बताया कि उनका बेटा बंटी कुमार कहलगांव में रहकर प्राइवेट गाड़ी चलाता है।करीब सात साल पहले उसके बेटे ने आभा कुमारी के साथ प्रेम विवाह किया था। विवाह के पश्चात पुत्र वधु आभा कुमारी ने एक पुत्री को जन्म दिया जो रूबी कुमारी (02)वर्ष की है। उनकी पुत्रवधु मोबाईल फोन से उनके पुत्र के साथ बात कर गांव आने की जिद्द कर रही थी जिसपर उनके पुत्र ने दुर्गा पुजा में घर आने की बात कहकर फोन काट दिया। मृतका की सास ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्रवधु को समझाकर उनके गुस्से को शांत कर अपने पति सिकंदर ठाकुर के साथ खेतो पर काम करने चली गई। उसे लगा कि पति-पत्नी में तो अक्सर विवाद होते रहता है कुछ देर के बाद पुत्रवधू का गुस्सा शांत हो जाएगा, पर हनी को कुछ और ही मंजूर था. जब वह खेत से वापस आई तो देखी उनकी पुत्रवधु की मौत हो चुकी है। मामले की जानकारी पुत्र को फोन के द्वारा दिया।
घटना की सूचना मिलने पर आस पड़ोस के ग्रामीणो की भीड़ घटना स्थल पर पहुंच गई। ग्रामीणो ने घटना की जानकारी थाने में दिया। लेकिन हद तो तब हो गई कि थाने में सुचना देने के बावजुद पुलिस रविवार को घटनास्थल पर पहुंचना मुनासीब नहीं समझा। पुलिस के लेट लतीफी रवैया से ग्रामीणो में आक्रोश देखा गया सोमवार की दोपहर पुलिस रतनपुर गांव पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतका के परिजनो द्वारा आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट