Daesh NewsDarshAd

कटिहार में पत्नी से फ़ोन पर बात करने के ठीक बाद पति का लटका मिला शव..

News Image

Katihar- पत्नी से फोन पर हुई तीखी बहस के बाद पति ने आत्मघाती कदम उठा लिया, और फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद परिवार में हर काम मच गया वहीं पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गई है.

यह घटना कटिहार जिले के मनिहारी के नवाबगंज की है. स्थानीय लोगों के अनुसार दीपक ठाकुर और उसकी पत्नी के बीच कुछ समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। घर में अक्सर झगड़े होते रहते थे, जिससे ठाकुर तनाव में रहता था। आत्महत्या से पहले भी दीपक ठाकुर का अपनी पत्नी से फ़ोन पर ही जोरदार विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल इस बात की जांच कर रही है कि क्या आत्महत्या के पीछे कोई अन्य कारण भी हो सकता है, जैसे आर्थिक तंगी या मानसिक दबाव। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मनिहारी पुलिस के अधिकारी ने कहा कि वे जल्द ही आत्महत्या के वास्तविक कारणों का खुलासा करेंगे। उन्होंने स्थानीय लोगों और मृतक के परिवार से अपील की है कि वे पुलिस की जांच में सहयोग करें और कोई भी जानकारी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।

कटिहार से रेहमान की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image