Daesh NewsDarshAd

पत्नी और नवजात बेटी की मौत के बाद पति ने उठाया बड़ा खतरनाक कदम

News Image

Desk- दिल दहला देने वाली खबर बिहार के पूर्णिया से है जहां एक माह के अंदर ही पूरा परिवार खत्म हो गया.पति-पत्नी और नवजात बच्ची की मौत हो गई है. पत्नी की मौत शरीर में अत्यधिक रक्तस्राव की वजह से हुई तो नवजात बेटी की मौत देख रेख के अभाव में हुई. वहीं पत्नी एवं बेटी की मौत से मानसिक रूप से परेशान पति ने तालाब में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला खत्म कर दी.

 स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र के 10 दर्जी पट्टी निवासी मोहम्मद नईम की शादी 2 साल पहले नूरानी खातून से हुई थी. दोनों की जिंदगी हंसी खुशी से गुजर रही थी इस बीच 30 जून 2024 को  नूरानी खातून ने बेटी को जन्म दिया, इसके बाद परिवार में खुशी छा गई. इस बीच नूरानी खातून के शरीर से अत्यधिक रक्त स्राव होने लगा जिसकी वजह से 2 जुलाई को उसकी मौत हो गई. नूरानी खातून की मौत के बाद उसकी नवजात बच्ची की देखरेख सही तरीके से नहीं हो पा रही थी यही वजह है कि धीरे-धीरे वह बीमार होने लगी और 28 जुलाई को उसने दम तोड़ दिया. 2 जुलाई को पत्नी और 28 जुलाई को बेटी की मौत से मोहम्मद नईम को खासा सदमा लगा और उसने मदरघाट दरगाह स्थित रेलवे पुल से तालाब में छलांग लगा दी. छलांग लगाने की सूचना मिलते ही लोगों की वहां भीड़ जुट गई. गोताखोर तालाब में उसको ढूंढने लगे, इस बीच काफी देर हो गई थी इस वजह से मोहम्मद नईम की डूबने से मौत हो गई और आज उसका शव तालाब से बरामद हुआ है.

 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है लेकिन एक ही महीने में परिवार के तीन सदस्यों की मौत से आसपास के लोग भी काफी दुखी है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image