Daesh NewsDarshAd

बेवफाई से नाराज पति ने अपनी ही पत्नी को किया पुलिस के हवाले.

News Image

Desk - रात में पति के साथ तबीयत ख़राब होने का बहाना करती रही और दिन में पति की गैरमौजूदगी में प्रेमी को घर बुलाकर अय्याशी करती रही, पर एक दिन उस पत्नी का भांडा फूट गया और पति ने रंगे हाथ प्रेमी के साथ उसे पकड़ लिया, फिर घर में खूब नाटक हुआ, पर बेवफाई से नाराज पति ने पत्नी और प्रेमी दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया.

 भोजपुरी के मसाला फिल्मों की स्क्रिप्ट की तरह लगने वाली यह कहानी बिहार के कटिहार की है. यहां के नगर थाना क्षेत्र के रोजीतपुर वार्ड नंबर 45 नहर के समीप पति के काम पर जाने के बाद पत्नी दूसरे युवक के साथ बंद कमरे में रंगरेलिया मनाते पकड़ी गई है। खुद पति ने ही ऐन वक्त पर धावा बोल दिया और दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। इस दौरान घंटो हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।

 शोरगुल की वजह से पूरे इलाके के लोग वहां जमा हो गए फिर पति ने ही पुलिस को सूचना दी और प्रेमी के साथ ही अपनी पत्नी को भी पुलिस के हवाले कर दिया है. अब पुलिस पूरे मामले के जांच पड़ताल कर रही है, वही इस घटना को लेकर पूरे इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image