DESK:- बड़ी खबर पूर्णिया से है जहां एक सनकी पति ने पहले अपने पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी और फिर चाकू से खुद का गला काट कर जीवनलीला खत्म कर दी.देखते ही देखते दोनो काल के गाल में समा गए और एक ही साथ दोनो मिट्टी में मिल गए.
यह मामला जिले के हाट थाना क्षेत्र के हाऊसिंग कॉलोनी की हैं.मृतक की पहचान नसरुद्दीन खान और उसकी पत्नी चांदनी खातून के रूप में हुई है।मिली जानकारी के अनुसार करीब डेढ़ साल पहले दोने की शादी हुई थी.नसरूद्धीन नशे का आदी था और नशे की हालत मे पत्नी के साथ गाली-गलौज और मारपीट करता था.वह अपनी पत्नी पर दूसरे अवैध संबंध होने का आरोप भी लगाते रहता है.इसी अवैध संबंध की के आरोप की वजह से बीती रात दोनों में विवाद हुआ जिसके बाद गुस्से से लाला नसरूद्धीन ने पहले अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद भी चाकू से अपना गला काट लिया.इस बीच कमरे में कोलाहल की आवाज सुनकर परिवार के लोग पहुंचे तबतक देर हो चुकी थी,दोनो को अस्पताल ले जाया गया,पर डॉक्टरों ने मृत गोषित कर दिया.
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.