Daesh NewsDarshAd

Hyundai IPO GMP : हुंडई का आईपीओ पर ठंडा, दो दिनों में सिर्फ इतने प्रतिशत सब्सक्रिप्शन, निवेश से पहले जान लें कारण

News Image

New Delhi : कार बनाने वाली कंपनी हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) के 27870.16 करोड़ रुपये के पब्लिक इश्यू (IPO) का आज दूसरा दिन है। भारत के सबसे बड़े आईपीओ (IPO) अब तक खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है। यह सिर्फ 0.21 गुना सब्सक्राइम किया गया है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व शेयर 0.05 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टरों के लिए रिजर्व शेयर 0.16 गुना, रिटेल इनवेस्टरों के लिए रिजर्व शेयर 0.30 गुना सब्सक्राइब हो सका है। कर्मचारियों के लिए रिजर्व शेयर 0.95 गुना सब्सक्राइब किया गया है। हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ (Hyundai Motor India IPO) में सिर्फ 14.22 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल है। 17 अक्टूबर तक बोली लगाई जा सकती है। 22 अक्टूबर को शेयरों की लिस्टिंग बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर होगी। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 1865 रुपये से 1960 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 7 शेयर है।

एंकर इनवेस्टरों से 8315.28 करोड़ रुपये जुटाए

आईपीओ (IPO) में 778400 शेयर कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व हैं। हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने इश्यू की ओपनिंग से पहले एंकर इनवेस्टरों से 8315.28 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आईपीओ (IPO) के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, सिटी ग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड, जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। केफिन टेक्नोलोजिज लिमिटेड इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है।

2023 रुपये पर हो सकती है शेयर की लिस्टिंग

ग्रे-मार्केट में हुंडई मोटर इंडिया के शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 1960 रुपये के ऊपर 63 रुपये या 3.21% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे। इस आधार पर 2023 रुपये पर शेयर की लिस्टिंग हो सकती है। दरअसल, ग्रे-मार्केट अनऑथराइज्ड मार्केट है। यहां कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं। बता दें, इस आईपीओ को लेकर पिछले छह महीने से काफी चर्चा थी। हालांकि, यह उम्मीदों के मुताबिक अब तक प्रदर्शन नहीं कर सका है। इससे पहले बजाज के आईपीओ ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image