गया जी: कहा जाता है कि शिक्षक समाज को नई और अच्छी दिशा दिखाते हैं लेकिन गया जी में एक शिक्षक इन दिनों खुद डरे सहमे हुए हैं। शिक्षक ने पुलिस से अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने डीएम और एसएसपी से भी मिल कर अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है। शिक्षक ने अपनी जान की खतरा एक पंचायत के चुने हुए जनप्रतिनिधि पर लगाया है। अपनी शिकायत में गया जी के डेल्हा थाना क्षेत्र धनिया बगीचा निवासी एवं प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर उत्तरी में पदस्थापित शिक्षक नवीन कुमार ने पुलिस में की अपनी शिकायत में कहा है कि वे जब भी अपने स्कूल में जाते हैं तो वहां कोच प्रखंड के केर पंचायत के उप मुखिया संजय कुमार उनसे रंगदारी की मांग करते हैं। रंगदारी नहीं देने पर वे जान से मारने की धमकी भी देते हैं। शिक्षक ने बताया कि उप मुखिया दबंग प्रवृति के व्यक्ति हैं और वह पैसे नहीं देने पर जान मारने एवं किसी अन्य मामले में फंसाने की धमकी देते हैं।
यह भी पढ़ें - ...तो रोक दी जाएगी EVM वोटों की गिनती, बिहार चुनाव से मतगणना में लागू होंगे नए नियम
शिक्षक नवीन कुमार ने आरोप लगाया कि पहले भी मैंने उन्हें दो बार ऑनलाइन रूप से पैसे दिया है और एक बार नहीं देने पर मेरे ऊपर कई गंभीर आरोप भी लगाये जिसमें एक मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था जिसका मैंने जवाब दिया था। अब एक बार फिर से उप मुखिया बार बार रूपये की मांग करते हुए तरह तरह की धमकी दे रहे हैं। उनकी धमकी की वजह से मैं अपनी ड्यूटी करने के लिए स्कूल भी जाने में डर रहा हूं कि कहीं मेरे साथ कोई अनहोनी न हो जाये। उन्होंने जिलाधिकारी से अपनी जान की सुरक्षा एवं कहीं अन्यत्र ट्रान्सफर करने की गुहार लगाई है जबकि एसएसपी से मामले में कार्रवाई की मांग की है। मामले में जब हमारे संवाददाता ने उप मुखिया से बात करने की बात की तो उन्होंने फोन पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
यह भी पढ़ें - बिहार की महिलाएं अकल में और सीएम नकल में हैं नंबर वन, तेजस्वी ने महिला सशक्तिकरण संवाद में की कई घोषणाएं...
गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट