पटना: विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। बाहुबलियों का गढ़ मोकामा विधानसभा सीट पर भी भारी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी है। इस सीट से राजद प्रत्याशी वीना देवी एवं उनके पति पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने भी मतदान किया। अपना मतदान करने के बाद दोनों ने अपनी जीत का दावा किया। इस संबंध में बात करते हुए राजद प्रत्याशी वीना देवी ने कहा कि पूरा हवा है, हम अपने खानदान के साथ वोट किये हैं। यह परसुराम की धरती और हमारे सभी रिश्तेदार वोट कर रहे हैं। हम गर्व से कहते हैं कि हम परसुराम की बहु हैं और अपना मतदान कर रहे हैं। इस बार हर हाल में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे।
यह भी पढ़ें - मनेर में भाई वीरेंद्र ने बूथ पर किया हंगामा, सुरक्षाकर्मियों पर लगाया गंभीर आरोप...
वहीं सूरजभान सिंह ने कहा कि जनता मालिक है और ख़ुशी ख़ुशी महापर्व मना रही है। उन्होंने अनंत सिंह का नाम सुनते ही कहा कि कौन सिंह कहाँ से चुनाव लड़ रहे हैं मुझे उससे मतलब नहीं है। मैं अपना वोट डालने आया हूँ और जनता का आशीर्वाद लेने आया हूँ मुझे बस इससे मतलब है।
यह भी पढ़ें - लखीसराय में डिप्टी CM विजय सिन्हा की गाड़ी पर हमला, हमलावरों ने घेर कर फेंका...