Join Us On WhatsApp
BISTRO57

भाई को खुद पुलिस के हवाले करुंगा....तेजस्वी के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने आखिर क्यों कहा ऐसा ?

I will hand over my brother to the police myself... Why did

बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। बीते दिन बेखौफ अपराधियों ने एम्स के मुख्य सुरक्षा अधिकारी पीएम राय के ऊपर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। वहीं इस घटना का आरोपी दानापुर से राष्ट्रीय जनता दल के बाहुबली विधायक रीत लाल यादव का भाई बताया जा रहा है। इस मामले को लेकर रीत लाल यादव सामने आए हैं और सफाई भी दी है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि अगर उनके भाई इस मामले में शामिल होंगे तो वे खुद अपने भाई को कानून के हवाले कर देंगे।  रीतलाल यादव ने कहा कि हमारे परिवार ने  कभी ऐसे संस्कार नहीं दिए हैं। पिंकू का नेचर दूर-दूर तक ऐसा ना कभी था और ना कभी होगा। कभी ऐसा संस्कार परिवार का नहीं रहा। मीडिया के कैमरे पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि का भाई होने के नाते हो सकता है फोन किया होगा। लेकिन गोली कांड में उसका हाथ नहीं है। राजद विधायक ने कहा कि जब मैं नहीं रहता हूं तो भाई लोग ही जनता का काम देखते हैं क्योंकि क्षेत्र में वे लोग वोट मांगने जाते हैं। इसलिए जन समस्याओं पर हमेशा मुखर रहते हैं और लोगों से बातचीत होती है। विधायक ने कहा कि शासन प्रशासन समेत सभी लोगों से जनसमस्या पर भाई की बात होती रहती है।

उन्होंने कहा कि मेरे माता जी पिताजी नहीं है ऐसी स्थिति में भाई पर बड़ी जिम्मेदारी है और इस दौरान सभी लोगों से टेलीफोन से या सीधे बातचीत होती रहती है। उन्होंने कहा कि पिंकू ने फोन किया होगा पर गोली कांड की जो घटना हुई है उसे हमारे परिवार का कुछ लेना देना नहीं है और जब तक जिंदा रहेंगे तब तक ऐसा कभी नहीं होगा। बता दें कि, फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि एम्स के मुख्य सुरक्षा अधिकारी के पास किसी ने फोन कर खुद को विधायक रीतलाल यादव का भाई बताते हुए कुछ लोगों को गार्ड की नौकरी देने की बात कहा था। जब पीएन राय ने कहा कि सारी भर्ती बरेली से होती है, इसमें उनका कोई हस्तक्षेप नहीं है तो उन्हें धमकी दी गई कि बात नहीं मानने पर बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा। फिलहाल पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है।   


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp