Patna-IAS संजीव हंस के मुश्किल है बढ़ सकती है. उनके खिलाफ मामला दर्ज कराने वाली गायत्री यादव ED कार्यालय पहुंची है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.
बताते चलें कि संजीव हंस के ठिकानों पर पिछले दिनों ED ने छापेमारी की थी, जिसमे अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ था. संजीव हंस के कार्यालय और आवास में छापेमारी में कई दस्तावेज बरामद हुए थे. पूर्व विधायक गुलाब यादव के घर पर भी छापेमारी की थी. सीधे तौर पर एक बड़ा आरोप है कि संजीव हंसत अपने पद पर रहते हुए अवैध संपत्ति को अर्जित करने का काम किया था. वही राज्य सरकार ने ऊर्जा विभाग के से संजीव हंस को हटा दिया है.
पीड़ित महिला जिसने संजीव हंस पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, वह आज ED कार्यालय पहुंची है.