Join Us On WhatsApp

महागठबंधन की सरकार बनेगी तो मकर संक्रांति पर तेजस्वी राज्य की महिलाओं को देंगे बड़ी सौगात..., कहा किसानों को तो...

महागठबंधन की सरकार बनेगी तो मकर संक्रांति पर तेजस्वी राज्य की महिलाओं को देंगे बड़ी सौगात..., कहा किसानों को तो...

If the Grand Alliance government is formed, Tejashwi will gi
महागठबंधन की सरकार बनेगी तो मकर संक्रांति पर तेजस्वी राज्य की महिलाओं को देंगे बड़ी सौगात..., कहा किस- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार का आज अंतिम दिन है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को सभी दलों के केंद्रीय मंत्री ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रहे हैं। एक तरफ गृह मंत्री अमित शाह बिहार में ताबड़तोड़ 3 जनसभाएं करेंगे तो दूसरी तरफ लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी चुनाव प्रचार करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव भी कई जनसभाएं करेंगे। मंगलवार की सुबह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार जाने से पहले एक एक प्रेस कांफ्रेंस किया। प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने महागठबंधन की सरकार बनने का दावा किया और कहा कि इस बार जनता ने मूड बना लिया है कि बिहार में हर हाल में बदलाव हो कर रहेगा। युवा से लेकर महिला वर्ग सभी ने पूरा मन बना लिया है कि इस बार तेजस्वी की सरकार बनेगी। 

तेजस्वी ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए एक बड़ी घोषणा की और कहा कि मकर संक्रांति 14 जनवरी के दिन हमारी सरकार मां बहिन मान सम्मान योजना के तहत राज्य की महिलाओं के खाते में एक साल का तीस हजार रूपये खाते में डालेगी। इसके साथ ही उन्होंने जीविका कर्मियों के लिए भी घोषणा की और कहा कि वर्तमान सरकार ने जीविका दीदियों का शोषण किया है जबकि हम लोग उन्हें स्थायी करेंगे और उनका मानदेय भी तीस हजार रूपये करेंगे। इसके साथ ही उन्हें दो हजार रूपये प्रति महिना अतिरिक्त की सहायता की जाएगी तथा सभी का पांच लाख रूपये प्रति महीने का जीवन बीमा कराया जायेगा। 

यह भी पढ़ें    -   PM मोदी भी बिहार चुनाव के लिए झोंक रहे अपनी पूरी ताकत, आज करेंगे महिलाओं से डिजिटल संवाद...

तेजस्वी ने घोषणा की कि बिहार के कर्चारियों को पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी। साथ ही पुलिस समेत सभी विभाग के कर्मियों को उनके गृह जिला से 70 किलोमीटर के दायरे में ही पदस्थापन किया जायेगा। किसानों के लिए हमने कई योजनाएं बनाई है जिसमें धान के MSP पर प्रति क्विंटल 300 रूपये अतिरिक्त दिया जायेगा जबकि गेंहू के लिए चार सौ रूपये अतिरिक्त बोनस दिया जायेगा। हम किसानों को खेती और सिंचाई के लिए मुफ्त में बिजली देंगे। पैक्स के अध्यक्षों को माननीय का दर्जा दिया जायेगा साथ ही उन्हें भी मानदेय दिए जाने पर विचार करेंगे।

यह भी पढ़ें    -   आज से थम जाएगा पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार का शोर, इतनी सीटों पर प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp