इजरायल द्वारा फिलिस्तीन पर जारी हमले को बंद करने की मांग पर एआईडीएसओ की ओर से पटना के दिनकर गोलंबर चौक पर युद्ध विरोधी विरोध- प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस अवसर पर संगठन के राज्य कार्यालय नाला रोड से दिनकर गोलंबर तक जुलूस निकाला गया एवं इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का पुतला दहन किया गया। जुलूस में शामिल कार्यकर्ता इज़राइल-अमेरिकी साम्राज्यवाद फ़िलिस्तीन से दूर हटो, युद्ध निर्माता इजराइल, अमेरिकी साम्राज्यवाद मुर्दाबाद, बच्चों- महिलाओं के हत्यारे इज़राइल, अमेरिकी साम्राज्यवाद मुर्दाबाद एवं साम्राज्यवादी युद्धों के खिलाफ शांति आंदोलन तेज करें आदि रोषपूर्ण नारे लगा रहे थे।दिनकर गोलंबर चौक उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एआईडीएसओ के बिहार राज्य सचिव विजय कुमार ने कहा कि इजराइल और अमेरिकी साम्राज्यवाद फिलिस्तीन में मानवता और कानूनों की हत्या कर रहा है। गाजा, फिलिस्तीन में युद्ध रोकने की दुनियाभर के लोगों की राय को यहूदीवादी इजरायल लगातार नजरअंदाज कर रहा है। वह अमेरिका और अन्य साम्राज्यवादी ताकतों के समर्थन से रोजाना सैकड़ों बच्चों, महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों की हत्याएं कर रहा है। उनके घरों, आवासों, अस्पतालों और सामानों को तहस-नहस कर बर्बाद किया जा रहा है। लाखों फिलिस्तिनियों के लिए पानी, भोजन, बिजली और दवाइयों की नाकेबंदी की हुई है। कुल मिलाकर इजरायल हिटलर के नरसंहार की भयावहता की याद दिला रहा है। उन्होंने न्याय पसंद तमाम लोगों से गाजा पर इजरायल के भयानक हमलों और वहां हो रही बर्बादी के खिलाफ दृढ़ता से खड़े होने की अपील की।