Daesh NewsDarshAd

दर्श न्यूज़ की खबर का असर, धर्म परिवर्तन मामले पर पुलिस मुख्यालय ने जांच का दिया आदेश..

News Image

Bagaha - दर्श न्यूज़ की खबर का बड़ा असर हुआ है.बगहा पुलिस जिला के धनहा थाना क्षेत्र के गोबरहिया गांव में तंत्र मंत्र और पानी पिलाकर लोगों का धर्म परिवर्तन कराने के मामले को लेकर प्रशासन हरकत में आ गई है. बिहार पुलिस मुख्यालय की विशेष शाखा ने जिला प्रशासन को मामले की गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए हैं.

 दरअसल हर गुरुवार शनिवार और रविवार को गोबरहिया में हजारों की संख्या में बिहार और उत्तर प्रदेश से लोग आते हैं यह एक पादरी द्वारा तंत्र मंत्र और दुआ के जरिए बीमारियों को ठीक करने का दावा किया जाता है स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस प्रकिया की आड़ में भोले भोले लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है दर्श न्यूज ने एक माह पहले प्रमुखता के साथ इस ख़बर को दिखाया था और उसके बाद कई मीडिया कर्मियों ने इस खबर को दिखाया था. बताया जा रहा है कि यह खेल तकरीबन चार-पांच साल से चल रहा था पहली बार इस पर कार्रवाई का आदेश मिला हुआ है.

स्थानीय लोगों ने बिना प्रशासनिक अनुमति के इतनी बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने और संभावित हादसे की आशंका जताई थी. साल डेढ़ साल पहले जिला परिषद प्रतिनिधि द्वारा इस मुद्दे को उठाया गया था. जिसमें कई माह बंद हुआ था  उसके बाद स्थानीय प्रशासन के मिली भगत से फिर चालू कर दिया.इस मामले को लेकर प्रमुख सहित अन्य स्थानीय निवासियों ने इस प्रक्रिया को धर्म परिवर्तन से जोड़ते हुए कार्रवाई की मांग की थी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बिहार पुलिस की विशेष शाखा ने जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को सतर्कता बरतते हुए जांच के निर्देश दिए हैं.पुलिस और प्रशासन इस मामले की गहन जांच करेगी.

 बड़ा से अजय शर्मा की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image