लोकसभा चुनाव को लेकर हर तरफ गहमागहमी का माहौल बना हुआ है. एक तरफ जहां बिहार में सियासी पारा चढा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर झारखंड में भी पूरी तरह से हलचल मची हुई है. इसके साथ ही टिकट लेने की होड़ भी देखी जा रही है. ऐसे में किसी को नाराजगी हाथ लग रही तो किसी को टिकट. बात करें झारखंड की तो, राज्य में टिकट बंटवारे को लेकर कई नेताओं में नाराजगी है. टिकट बंटने के बाद कई कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी जताई है. स्थिति ऐसी आ पड़ी है कि, अलग-अलग लोकसभा में विक्षुब्धों का खेमा भी तैयार हो गया है.
NDA की होगी अहम बैठक
इसी को लेकर आज यानी कि 2 अप्रैल को NDA की अहम बैठक होने वाली है. प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी इनसे संवाद कर नाराजगी दूर करने की पहल करेंगे. इधर, यह याद दिला दें कि, झारखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने सभी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इसके तहत भाजपा राज्य की 13 और आजसू एक लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी. सीट बंटवारे और प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद एनडीए के वरिष्ठ नेता और प्रत्याशी दो अप्रैल को प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठक कर जीत की रणनीति बनाएंगे.
ये सभी होंगे बैठक में शामिल
खबर यह भी है कि, होने वाली बैठक में भाजपा के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी हिस्सा लेंगे. बैठक में पार्टी के विधायक, लोकसभा प्रभारी, संयोजक, सह संयोजक के साथ वैसे सांसदों को बुलाया गया है, जिनका इस बार टिकट कटा है. इस बैठक के माध्यम से एनडीए अपनी एकजुटता दिखाएगी. बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह मौजूद रहेंगे.