Daesh NewsDarshAd

बेंगलुरु जाने वाले रेल यात्रियों के लिए जरुरी खबर..

News Image

Desk- बेंगलुरु की यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. बेंगलुरु की तरफ जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

 इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम रेलवे के रायनपाडु स्टेशन पर पानी के तेज बहाव तथा विजयवाड़ा-निडदवोलु रेलखंड पर रेल ट्रैक में ब्रीच आ जाने के कारण निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है - 

1.    दिनांक 02.09.2024 को दानापुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12296 दानापुर-एसएमभीटी बेंगलुरु संघमित्रा एक्सप्रेस 

2.    दिनांक 02.09.2024 को एसएमभीटी, बेंगलुरु से खुलने वाली गाड़ी सं. 12295 एसएमभीटी-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस 

3.    दिनांक 02.09.2024 को बेंगलुरु से खुलने वाली गाड़ी सं. 06509 बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल  

4.    दिनांक 04.09.2024 को दानापुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 06510 दानापुर-बेंगलुरु स्पेशल  

Darsh-ad

Scan and join

Description of image