Banka - रविवार को एक तरफ लोग मां दुर्गा की विसर्जन में व्यस्त थे, वहीं दूसरी और बांका में एक कलंकी बेटे ने अपनी सगी मां के साथ बड़ी वारदात को अंजाम दिया, पैसे नहीं देने पर अपनी मां को तेज धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है.
यह सनसनीखेज वारदात बांका जिला के खेसर थाना क्षेत्र के मधुवन गांव की है. यहां तेज धार हथियार से सगे बेटे ने अपनी मां की निर्मम हत्या कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बेटा माँ से पैसा मांग रहा था, पर मां ने बताया कि अभी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. पैसा मेरे पास नहीं है। बेटे ने जबरदस्ती करना शुरू कर दिया. पहले मां के साथ हाथापाई किया लेकिन माँ यह बोलती रही कि बेटा अभी मेरे पास पैसा नहीं है। फिर बेटे ने मां को तेज धार हथियार से मार डाला।
यह वारदात रविवार की देर रात की है. रात में किसी को पता नहीं चल पाया सुबह में पड़ोसी ने घटना की जानकारी सभी को दिया. मालूम हो की मधुवन गांव निवासी गोविंद भट्ट के 30 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार ने अपनी 65 वर्षीय मां गीता देवी की धारदार हथियार से प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी। इस घटना के बाद खेसर थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण ने खून से सने मृतका के शव को कब्जे में लेकर हत्यारा पुत्र राजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
खेसर थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण ने बताया कि गिरफ्तार हत्यारा पुत्र से थाने पर पूछताछ की जा रही है। इधर घटना से ग्रामीण हतप्रभ हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मातृ हंता पुत्र राजीव कुमार मानसिक रूप से विक्षिप्त है। वह पहले से ही वृद्ध मां के साथ रुपए को लेकर मारपीट करता रहता था। जिससे उसकी मां घर से भागी-भागी फिरती थी। रविवार की रात रुपए की डिमांड को लेकर उसने मां को पुआल काटने वाले धारदार हथियार से दर्जनों बार प्रहार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने मृत महिला के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट