Daesh NewsDarshAd

बेगूसराय में पति-पत्नी के विवाद में दो बच्चों की बलि..

News Image

Desk- पति-पत्नी के विवाद में बच्चों की बलि ले ली गई.. ये सनसनीखेज वारदात बिहार के बेगूसराय जिले में हुई है, जहां एक पिता पर अपने दो बच्चों की हत्या कर शव को गड्ढे में फेंकने का आरोप लगा है, घटना के बाद से पिता और उसका पूरा परिवार घर छोड़कर फरार है वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई.

मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय जिले के लाखो थाना क्षेत्र के अयोध्या बाड़ी  में यह वारदात हुई है.यहां दो सगे भाइयों का शव एक गड्डे से बरामद हुआ है. दोनों बच्चे बुधवार की दोपहर से ही अपने घर से लापता थे. दोनों भाइयों की हत्या का आरोप उनके पिता सिकंदर यादव पर लग रहा है.

 स्थानीय लोगों ने बताया सिकंदर यादव और खुशबु देवी की शादी 2015 में हुई थी,दोनों क़े तीन बेटे थे, जिनमे आयुष्मान कुमार (8 वर्ष), हिमांशु कुमार (6 वर्ष) और हर्ष कुमार (4 वर्ष)  है. काफी दिनों से पति-पत्नी के बीच विवाद हो रहा था और इस विवाद की वजह से कई बार दोनों मारपीट भी होती थी. इस बीच गुस्से में आकर एक दिन खुशबु देवी अपने मायके चली गई. खुशबु देवी के परिवार वाले न्यायालय चले गए और सिकंदर यादव के ऊपर दहेज का मामला दर्ज करवा. इसके बाद सिकंदर यादव ने  न्यायलय में शपथ देकर अपनी पत्नी और बच्चे को अपने घर लाया, लेकिन कुछ दिनों के बाद ही  धीरे धीरे फिर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. 

 इस बीच बुधवार को उनका बेटा लापता हो गया तो खुशबू देवी ने थाने में आकर शिकायत की.खुशबु देवी के भाई हीरा लाल यादव ने बताया कि तीन भांजों में दो भांजा लापता है जिसके बाद हमलोग अयोध्या बाड़ी आकर उसे खोजबीन करने लगे. पता चला कि अयोध्या बाड़ी स्कूल के पीछे पानी भरे गड्डे में दोनों का शव बरामद हुआ है. इस बीच सिकंदर यादव घर से फरार हो गया.

 इस मामले पर एसपी मनीष कुमार ने बताया कि अयोध्या बाड़ी की एक महिला खुशबु देवी उनके कार्यालय में पहुंची और अपने बच्चे के लापता होने शिकायत की थी. सदर एसडीपीओ 01 सुबोध कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर इस संबंध त्वरित कार्रवाई की गई. लाखों थाना क्षेत्र के अयोध्या बाड़ी स्कूल के पीछे पानी से भरे गड्डे से दो बच्चों का शव बरामद किया गया. दोनों शव की पहचान खुशबु देवी से कराई गई है. घटना के बाद सिकंदर यादव और उनके घर वाले फरार हो गए हैं. पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.आरोपी पिता की तलाश की जा रही है 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image