Daesh NewsDarshAd

बेतिया में पुलिस वर्दीधारी ने जांच के नाम पर बुजुर्ग का 37 हज़ार छूमंतर किया..

News Image

Bettiah - पश्चिम चंपारण में पुलिस की वर्दी में बुजुर्ग से 37 हजार की ठगी करने का मामला सामने आया है. इसकी शिकायत बुजुर्ग ने थाने में जाकर की है लेकिन अभी तक ठगी करने वाले का किसी प्रकार का आता पता नहीं चल पाया है.

 मामला बेतिया नगर थाना क्षेत्र के पीउनीबाग के पास का है. बेतिया समाहरणालय से सेवानिवृत्त कर्मचारी का सैंतीस हजार रुपया पुलिस की वर्दी  पहने एक व्यक्ति ने जांच के नाम पर पर्स से उड़ा लिया.

इस संबंध में बुजुर्ग ने बताया कि प्रधान डाकघर बेतिया से सैंतीस हजार रुपये की निकासी करके मोहर्रम चौक से टेम्पु से चलकर पीउनीबाग कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालय के समीप उतरा था और पीउनीबाग मंदिर में पंडित जी से मिलने जा रहा था तभी चिउड़ा मिल के समीप एक अनजान आदमी आकर प्रणाम किया, मैं उससे बातचीत कर ही रहा था कि एक और पुलिस वेश में अनजान आदमी मास्क पहने हुए आ गया और तीसरा आदमी आकर मोटरसाइकिल स्टार्ट किये हुए कुछ दूरी पर खड़ा हो गया। पुलिस वेश वाला आदमी पहले से खड़े व्यक्ति का पर्स चेक किया और लौटा दिया उसके बाद मुझसे जांच करने के लिए पर्स मांगा. मेरा पर्स जबरदस्ती लेकर चैन खोलकर उसने मेरे सर पर से टोपी लेकर रख दिया और विचित्र ढंग से पर्स का चेन बन्द करके रुपया सावधानी से रखने के लिए कहकर पर्स लौटा दिया और स्टार्ट मोटरसाइकिल पर बैठ कर पश्चिम दिशा में चला गया। पर्स खोल कर देखा तो उसमें सैंतीस हजार रुपया नहीं था। आंख झपकते रुपया गायब कर दिया गया। पिउनीबाग मन्दिर में जाकर लोगों को घटना की जानकारी दी गयी और एक मोटरसाइकिल से उन्हें चारों तरफ़ खोजा गया परन्तु वे नहीं मिले। उसके बाद पुलिस में शिकायत की है लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.

 बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image