भागलपुर: भागलपुर से एक झकझोर देने वाली खबर सामने आ रही है जहां एक 8 वर्ष के पोते को बचाने के लिए दादा ने अपनी जान की बाजी लगा दी और अपनी जान दे कर पोते को बचा भी लिया। घटना सामने आने के बाद एक तरफ जहां लोग दादा की तारीफ करते नहीं थकते वहीं दूसरी तरफ उनकी मौत से दुखी होने से भी नहीं बच रहे। मामला है भागलपुर के अकबरनगर थाना क्षेत्र के भवनाथपुर गाँव का जहां पानी में डूबने के दौरान एक 60 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी जान की बाजी लगा कर अपने 8 वर्ष के पोते की जान बचा ली। मृतक की पहचान स्थानीय जमाल डोम के रूप में की गई। मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक का 8 वर्षीय पोता दिलखुश बाढ़ की पानी में कुछ अन्य बच्चों के साथ स्नान कर रहा था इसी दौरान वह डूबने लगा।
यह भी पढ़ें - तेजस्वी ने लोगों से की अपील 'BJP-JDU से जरुर पूछें ये दस सवाल, एनडीए ने उल्टे लपेट दिया...
बच्चे को डूबता देख दूसरे बच्चों ने जब हल्ला किया तो दादा मौके पर पहुंचे और बगैर कुछ सोचे समझे पानी में छलांग लगा डी और पोते को सकुशल पानी से बाहर निकाल लिया। लेकिन इस दौरान वे खुद गहरे पानी में चले गए और डूब कर उनकी जान चली गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों ने करीब आधा घंटा बाद उनके शव को पानी से बाहर निकाला। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में मृतक के पुत्र मंटू ने बताया कि बाढ़ के पानी से पूरा गाँव घिरा हुआ है, हमेशा ही अनहोनी की आशंका से लोग भयभीत रहते हैं। परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
नाथनगर में डूबने से दो बच्चों की मौत
वहीं एक अन्य घटना में नाथनगर थाना क्सेह्त्र के अजमेरीपुर में दो मासूम की डूबने से मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। लोगों ने बताया कि तीन बच्चे गाँव में स्थित रसीदपुर घाट पर स्नान करने के लिए गए थे इसी दौरान वे डूब गए। आनन फानन में लोगों ने तीनों को नदी से बाहर निकाला लेकिन तब तक में दो की मौत हो चुकी थी जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतक बच्चों की पहचान 13 वर्षीय प्रवीण मंडल, 14 वर्षीय रजा कुमार के रूप में की गई। ग्रामीणों ने तत्काल मामले की सूचना नाथनगर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें - पितृपक्ष मेला से पहले गया जी से आतंकी गिरफ्तार, स्वर्ण मंदिर पर ग्रेनेड अटैक मामले में NIA की टीम ने...
भागलपुर से सुशील कुमार की रिपोर्ट