Join Us On WhatsApp
BISTRO57

भागलपुर में पिता के कर्ज को बेटे को जान देकर चुकानी पड़ी.

In Bhagalpur, the son had to pay the debt of his father by s

Bhagalpur-बाप के कर्मों की सजा बेटे को मिली. भागलपुर में 8 लाख के लिए व्यवसायी रौनक केडिया की हत्या हुई थी. इसका खुलासा भागलपुर के एसएसपी आनंद कुमार ने की है.

बताते चलें कि भागलपुर के ततारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चर्चित दवा व्यवसाई रौनक केडिया की हत्या हुई थी. 7 अगस्त 2024 की रात्रि में तातारपुर थाना अंतर्गत काजवलीचक के रहने वाले दवा व्यवसाई बलराम केडिया के पुत्र रौनक केडिया को  अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया गयी थी ।इस हत्या की जानकारी होने पर तातारपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पांच गोली और एक पिलेट को जप्त किया था। इस संबंध में रौनक के  के पिता बलराम केडिया के आवेदन पर ततारपुर थाना में प्राथमिककी दर्ज कराया गया था.

हत्या के बाद से लगातार पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही थी.इस पूरे मामले का सफल उद्वेदन करते हुए पुलिस ने अमित कुमार सिंह ,अजीत कुमार और आलोक राज को गिरफ्तार किया  है।वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि यह हत्या पैसे के लेनदेन में किया गया था । मृतक के पिता बलराम केडिया को अमित सिंह के पिता के द्वारा 8 लाख रुपया दिया गया था.अमित सिंह के द्वारा पैसा मांगे जाने पर बलराम केडिया टाल मटोल एवं गाली गलौज करने लगे तथा दूसरों से भी गाली दिलवाया इससे आक्रोश में आकर अमित सिंह ने घटना को अंजाम दिया था। एसएसपी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज तकनीकी साक्ष एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर 10 दिनों के अंदर घटना का सफल उद्वेदन कर लिया है। घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं बुलेट बाइक को भी जप्त कर लिया है। हत्याकांड का सफल उद्वेदन करने वाले पुलिसकर्मी को पुलिस उपमहानिरीक्षक के द्वारा 50000 नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा


भागलपुर से नीतीश कुमार शर्मा की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp