Bhagalpur -जमीन में हिस्सेदारी को लेकर सगे छोटे भाई ने अपने बड़े की गोली मारकर हत्या अपने घर में ही कर दी। घटना के बाद परिवार में हड़कंप मच गया वहीं पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
कलयुगी भाई ने वारदात को अंजाम उस वक्त दिया जब मृतक भाई मोबाइल चार्ज में लगाने के लिए अपना कमरे में जा रहा था। इसके बाद छोटे भाई ने उसके सीने में गोली दाग दी। चिल्लाने की आवाज आने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल अवस्था में उसे मायागंज अस्पताल इलाज के लिए पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह मामला भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के को कोऑपरेटिव भवन के सामने की है।मृतक की पहचान राजेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र नीरज कुमार मेहता( 54) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों का कहना है की लालूचक अंगारी के स्थित चार करोड रुपए का जमीन है। जहां पर अपार्टमेंट बनाया जा रहा है। इसी को लेकर छोटे भाई अक्सर विवाद करता था। 18 तारीख को भी विवाद हुआ था । विवाद की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं किया।
रविवार सुबह से ही छोटे भाई विवाद कर रहा था और जान मारने की धमकी दे रहा था। रविवार की देर शाम होते ही छोटे भाई रितेश कुमार मेहता उर्फ बबलू ने वारदात को अंजाम दे दिया। मृतक के भाई मिथिलेश सिंह ने बताया कि घटना के वक्त घर में कोई नहीं था। गोली लगने के बाद नीरज कुमार मेहता चिल्लाने लगे और उन्होंने मुझसे "कहा कि बबलू ने मुझे गोली मार दी है। जिसके बाद हम मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचे यहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस और परिजनों के बीच धक्कामुक्की भी हुआ स्पेशल टास्क फोर्स के जवान ने थप्पड़ जड़ दिए। इसके बाद परिजन और आक्रोश हो गए। परिजनों का कहना था कि मेरा भाई भी चला गया और पुलिस ने मेरी पिटाई कर दी। जिसके बाद मिथिलेश सिंह आग बबूला हो गए और मायागंज अस्पताल में दो घंटे तक जमकर हंगामा किया। हालांकि समय रहते पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि लोदीपुर थाना अंतर्गत वार्ड नंबर वार्ड- 3 के रहने वाले नीरज कुमार (55 ) को अपने छोटे भाई रितेश कुमार, पिता राजेंद्र मेहता के द्वारा गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया । जिनका मायागंज अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गई। स्थानीय पुलिस के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा अन्य विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है ।आरोपी भाई की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट